1 अगस्त से UPI में होने वाले मुख्य बदलाव: Paytm/PhonePe/Google Pay उपयोगकर्ता ध्यान दें-

अगर आप भी एक UPI यूज़ करते हो तो आप फ़ोन पे गूगल पे या पेटीएम यूज़ करते हो तो यूपीआई में कुछ होने वाले बदलाव जो की 1 अगस्त से होने वाले हैं उनको आप ध्यान से पढ़ लीजिए सबसे पहले हमारे भारत में एक बड़ी मात्रा में यूपीआई यूजर्स है UPI (Unified Payments Interface) बढती ट्रांजैक्शनों को मैनेज करने के लिए ये नया रूल लागु करने जा रहा है यह निर्णय NPCI (National Payments Corporation of India) ने लिया है ताकि सिस्टम में स्थिरता और लोड का कोई इशू न हो

तो क्या है ये बदलाव जानते है इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से चर्चा करेंगे साथ ही यह भी समझेंगे की यह रूल UPI यूजर केलिए हेल्प फुल होगा या नहीं

upi new rules 2025
PUI

कुछ मुख्य बदलाव

अभी तक हम अपने यूपीआई एप्लीकेशन में अनलिमिटेड बैलेंस चेक कर सकते थे दिन में जितना मन होता था उतनी बार बैलेंस चेक कर सकते थे लेकिन 1 अगस्त से ऐसा नहीं होगा 1 अगस्त से आप सिर्फ दिन में 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर सकते हो या नियम API CALL को कम करने के उद्दश्य से बनाया जा रहा है यदि कोई यूजर 50 बार से अधिक बैलेंस चेक करने की कोशिश करता है तो यह सुविधा 24 से 48 घंटे के लिए प्रतिबंधित भी की जा सकती है

लिंक किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी सीमा

मोबाइल नंबर से लिंक किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी अब आप सिर्फ दिन में 25 बार से ज्यादा नहीं कर सकते हो और इसको चेक करने के लिए स्पष्ट उपयोगकर्ता की पुष्टि अनिवार्य होगी

पीक होवेर्स और गैर‑उपयोगकर्ता API कॉल पर रोक

10 AMसे 1 PM तक और 5 PMसे 9:30 PM तक पीक होवेर्स में नॉन यूजर्स API CALLS को रोकने के लिए यह सभी कदम होगा.

UPI ट्रांजेक्शन पर क्या charges रहेंगे : P2M और P2P पर प्रभाव

जो लोग क्रेडिट कार्ड को अपने उपी से लिंक कर के payments करते है हैउनके लिए यह वदलाव अच्छा नहीं ख़ास कर के जब आप उपी से किसी वय्परी को अपने क्रेडिट कार्ड जो की UPI से लिंक है तो आपको एक मिनिमम CHARGES देना पड़ सकता है

आपको P2P पर कोई भी charges नहीं लगेगा आप जब P2M यानि की किसी वयपारी को पेमेंट करते है तब आपको charges देना होगा

और यह charges केवल RuPay CREDIT CARD के जरिये UPI भुगतान करने पेर लागु होगा बैंक खाते या डेबिट कार्ड से जुड़े भुगतान पर लागु नहीं होगा

मर्चेंट कैटेगरी के अनुसार टैगिंग की शुरुआत

अब जितने भी UPI APPLICATION HAI वो मेर्चत को उसकी CATAGERY के अनुसार खुद टैग करेंगे जिससे NPCI को डाटा एनालिसिस करने में एक बडी मदद मिलेगी और वो आसानी से सभी का देता एनालिसिस कर पायगा

जिससे आपको फ्यूचर में अपने खर्च STATEMENT के अनुसार पहले से ज्यादा कैशबैक और ऑफर देखने को मिल सकते है जिससे टैक्स और GST की ट्रांसपेरेंसी बढ़गी

OTP में नया वेरीफिकेशन सिस्टम

अब एक अगस्त से आपको ऑटो पेमेंट सिस्टम पर 15000 से अधिक के पेमेंट पर आपको मनुअली वेरीफाई करना होगा जिससे होने वाले साइबर फ्रॉड से स्ट्रोंग सुरक्षा होगी और उपयोगकर्ता को पहले से अधिक निन्त्रण मिलेगा और सफ्टी बढ़ जायगी और वान्ही पहले कि तुलना में AUTOPAY SYSTEM और ज्यादा सुरक्षित और आसान बना देगा

मल्टी-यूजर्स पर अलर्ट सिस्टम

अब एक ही मोबाइल नंबर से कई DEVICES में लॉग इन करने पर UPI के तरफ से उस एप्लीकेशन को एक अलर्ट NOTIFECATION भेजना होगा जिससे यूजर को साइबर अटैक से बचने में हेल्प मिलेगी

निष्कर्ष-:

इस पुरे वदलाव और इस लेख से यह निष्कर्ष निकलता है की हमारा DEGITAL पेमेंट सिस्टम पहले की तुलनाअधिक सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाया जायगा जिससे UPI यूजर्स प्रभावित नहीं होगी बल्कि कंही न कंही देगितल पेमेंट एप्लीकेशन प्रभावित हो सकते है उन पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है, अगर आप भी एक UPI यूजर है तो आपको ये UPDATES समझना होगा और अपने एप्लीकेशन को समय समय पर अपडेट करना होगा

ऑनलाइन का फ्यूचर बिलकुल सेफ एंड सिक्योर और स्मार्ट है बस आपको भी इसके साथ स्मार्ट बनना होगा?

इसको भी पढ़े-: फाइनेंस

PhonePe SBI क्रेडिट कार्ड:  ₹5 खर्च पर कितना रिवॉर्ड् मिलता है 

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment