बिहार – Samastipur News: समस्तीपुर से शर्मनाक कांड का मामला सामने आया है आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब छह माह तक शारीरिक संबंध बनाया और धोखा देकर छोड़ दिया उसे दिल्ली ले जाकर भी होटल के कमरे में सेक्स किया ।

Samastipur News – 16 साल के नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर किया सेक्स
बिहार के समस्तीपुर में शादी के प्रलोभन देकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ छह माह तक शारीरिक शोषण करने वाला मामला थाने में आया मथुरापुर थाना में 10 अप्रैल को एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें उसने कहा है कि उसके घर के बगल में राजा कुमार पंडित का घर हैं बगल में रहने के कारण वो बराबर बातचीत करता रहता था और वो शादी के झांसे देता रहता था ।
बहलाकर उसने शारीरिक संबंध बनाया दिल्ली ले जाकर भी सेक्स किया और फिर सादे कागज पर अंगूठा निशान लेकर भागा दिया ।
Samastipur – शादी का झांसा देकर छः माह तक किया सेक्स
पीड़िता ने बताया कि, रात में अपने छत से मेरे छतों पर आया जाया करता था और शादी का प्रलोभन देकर करीब छह माह तक शारीरिक संबंध बनाया, यह भी बताया है कि 5 अप्रैल को नानी के यहाँ कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झहुरी बिरसिंहपुर में थी तो राजा ने फ़ोन करके मगरदही घाट चौक पर बुलाया जब ऑटो पकड़कर पहुंची तो वहाँ कहा कि अभी शादी करनी है इसलिए अब ही दिल्ली चलो ।
उसके बातों में आकर उसके साथ दिल्ली चली गई वह एक होटल में दिन में ठहरा और मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया उसी दिन 6 अप्रैल को उसके पिता का फ़ोन आया तो वह वहाँ से लेकर चल दिया ।
7 अप्रैल कुशेश्वर स्थान समस्तीपुर के पास आकर बोला कि नानी को बुलाओ नानी के बुलवाने पर सादे कागज पर मेरा पानी का जबरदस्ती निशान लिया जब मेरी नानी विरोध किया तो जाति सूचक गाली देकर कहा कि निशान नहीं दी तो पूरे परिवार को जान मार कर फेंक देंगे, तब जाकर निशान कर दी नानी ।
Samastipur Police – मामले की जांच में जुटी पुलिस नामजद को किया गिरफ्तार
इस मामले में राजा कुमार, रामदर्शन पंडित, विकास कुमार पंडित, संतोष कुमार, अशोक पंडित को नामजद किया गया है थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक ई दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
इसे भी पढे
डायन बता महिला को पीट-पीटकर कर दी हत्या, बच्चे की मौत के बाद सासाराम में बड़ा कांड ।