Muzaffarpur Metro News: अब दौरेगा मुजफ्फरपुर में मेट्रो, रूट हुआ फाइनल, इन 20 स्टेशनों पर होगा ठहराव, यंहा से देखे चार्ट लिस्ट ।

Muzaffarpur Metro News: आपको बता दे की मुजफ्फरपुर मेट्रो के लिए रूट और स्टेशनों का निर्धारण कर लिया गया है, इसके आपको दो कॉरिडोर होंगे जिनकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी । सबसे बड़ा कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक का होगा । इसकी लंबाई 13.85 किलोमीटर होगी ।

मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर होंगे जिनकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी, सबसे बड़ा कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक होगा जिसमे 13 स्टेशन होंगे । दूसरा कॉरिडोर SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक होगा जिसमे 7 स्टेशन होंगे, इसकी लंबाई 7.40 किलोमीटर की होगी ।

प्रमुख बाते

  • 13.85 किलोमीटर का होगा कॉरिडोर-एक, हरपुर बखरी से रामदयालु नगर के बीच कुल 13 स्टेशन होंगे शामिल ।
  • 5359 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जनवरी में सरकार को सौंपी जाएगी फाइनल रिपोर्ट, अप्रैल में DPR का काम ।
  • SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच 7.40 किलोमीटर का होगा कॉरिडोर-दो, इसमे होंगे 7 स्टेशन शामिल

Muzaffarpur Metro News

Muzaffarpur Metro News: मुजफ्फरपुर मेट्रो रेल परियोजना को जमीन पर उतारने की कवायद के तहत शनिवार को नगर भवन में राइट्स के पदाधिकारियों, शहरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध लोगों एवं विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक में प्रस्ताव पर मंथन हुआ ।

Muzaffarpur Metro News
Muzaffarpur Metro News

राइट्स की संयुक्त महाप्रबंधक (टीएंडटी) विशाखा एवं राज किशोर ने तैयार प्रस्ताव को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा की पहले चरण में उन्हे जो रूट लेना है, वह 20 किलोमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा की दूसरे और तीसरे चरण में नए रूट शामिल किए जा सकते है ।

ये है मुजफ्फरपुर मेट्रो स्टेशन लिस्ट

Muzaffarpur Metro News: आपको बता दे की मुजफ्फरपुर मेट्रो इन-इन जगहों पर होंगे, नीचे दिए गए दोनों हो कॉरिडोर में शामिल सभी स्टेशन के नाम शामिल है ।

कॉरिडोर-एक, हरपुर बखरी से रामदयालु नगर के बीच 13.85 किलोमीटर रूट में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे जिनका नाम इस प्रकार है- हरपुर लहरी, सिपाहपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चकगाजी, दादर चौक, बैरिया बस स्टैन्ड, चाँदनी चौक, बिसुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही चौक, खबड़ा व रामदयालु नगर ।

कॉरिडोर-दो SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच 7.40 किलोमीटर रूट होंगे, इसमे कुल 7 स्टेशन शामिल है जिनका नाम इस प्रकार है- SKMCH, शहबाजपुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग चौक एवं मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन ।

इसे भी पढे

PM Awas Yojana 2025 Online Apply: पीएम आवास योजना के लाभ इस तरह से उठा सकते है, सीधे आपके बैंक खाते में मिलेगा 1.2 लाख जाने क्या है तरीका ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

2 thoughts on “Muzaffarpur Metro News: अब दौरेगा मुजफ्फरपुर में मेट्रो, रूट हुआ फाइनल, इन 20 स्टेशनों पर होगा ठहराव, यंहा से देखे चार्ट लिस्ट ।”

Leave a Comment