Manmohan Singh Funeral Live: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार तथा काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है ।
Manmohan Singh Funeral Live
Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगमबोध घाट (Delhi Nigambodh Ghatt) पर किया जाएगा । गृह मंत्रालय की तरफ से नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर 11.45 बजे अंतिम संस्कार कराने का फैलसा लिया है । उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित AICC (ऑल इंडिया काँग्रेस कमेटी) मुख्यालय से निगमबोध घाट के लिए रवाना किया जाएगा ।
LIVE: Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji https://t.co/5chrkAK4PU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2024
डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले एक घंटे के लिए काँग्रेस कार्यालय में रखा जाएगा, जहा 8:30 से 9:30 तक काँग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग उन्हे श्रद्धांजलि दे सकेंगे, यंहा से उनकी अंतिम यात्रा निकली जाएगी ।
काँग्रेस की मांग जहां अंत्येष्टि, वहीं स्मारक
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के अंतिम संस्कार को लेकर काँग्रेस और केंद्र सरकार आमने-सामने है =, काँग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री की तरह राजघाट के पास अंतिम संस्कार के लिए जमीन की मांग की थी, जहां बाद में उनका स्मारक भी बनाया जाए । हालंकी, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट की जगह तय किया है, साथ ही कहा की स्मारक के लिए जल्द ही जमीन का आवंटन कर दिया जाएगा ।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार तथा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है, गृह मंत्रालय ने कहा की ट्रस्ट का घाटन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है, इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकता पूरी की जा सकती है ।
इससे पहले काँग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था की पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके । काँग्रेस ने आरोप लगाया की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है ।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024
काँग्रेस –पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान
काँग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पान भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “आज सुबह काँग्रेस अध्यक्ष अम्लीकरुजन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया था की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके ।”
आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 27, 2024
हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक…
उन्होंने कहा, “हमारे देश के लोग यह समझने में असमर्थ है की भारत सरकार उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई ऐसा स्थान क्यों नहीं खोज सकी जो उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियां के रिकार्ड और दशकों से राष्ट्र के लिए अनुकरणीय सेवा के अनुरूप हो ।” रमेश ने आरोप लगाया की यह भारत के लिए सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है ।
कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया की मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के अंतिम संस्कार के लिए विशेष जगह आवंटित कर यादगार स्मारक बनाया जाए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जन सके एवं उनसे प्रेरणा ले सके ।
इसे भी पढे