Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है, इस मुक़ाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया और टीम को फॉलोऑन से बचाकर हीरो बन गया ।
Nitish Kumar Reddy Century
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पंच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड (MCG) में चल रहा है, मैच के तीसरे दिन भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने कमाल की बैटिंग की और कारियर का पहला शतक ठोक छा गए, 21 साल के नीतीश ने 173 गेंदों पर 10 कहुके और एक छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली । नीतीश के शतक के दम पर भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है ।
आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनए थे, और भारत अभी 116 रन से पीछे है ।
नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्के भी जड़े, ये सेंचुरी होते ही वो घुटने के बाल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर गाढ़कर उसमे हेलमेंट लटकाकर सेलिब्रेट किया । नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया याद करते दिखे ।
The Historic Moment. 1st No.8 Indian batter to score Test Century 💙 🔥 #nitishkumarreddy #AUSvIND #BGT pic.twitter.com/059tc1gPRZ
— Dhoni Raina Team (@DhoniRainaTeam) December 28, 2024
फॉलोऑन के खरता से बाहर निकले टीम को नीतीश
जब नीतीश कुमार रेड्डी बलेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे टीम इंडिया की हालत खराब थी, भारत ने अपने 6 विकेट महज 191 रनों पर खो दिए थे, इस वक्त टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नीतीश की साहसिक पारी ने भारत को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल लिया, उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्ट्नर्शिप की, और एक बड़ा रिकार्ड खड़ा कर दिया ।
Emotions erupted when #NitishKumarReddy brought up his maiden Test ton! 🇮🇳💪#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | SUN, 29th DEC, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/f7sS2rBU1l
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
क्या है नीतीश रेड्डी का रिकार्ड ?
नीचे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताया है की कैसे नीतीश ने अपनी इस शतक को यंहा तक लेकर आया ।
27 फर्स्ट क्लास मैच, 1050 से ज्यादा रन, 59 विकेट,
22 लिस्ट ए-403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट
23 टी-20 – 485 रन, 6 विकेट
3 टी-20i- 90 रन, 3 विकेट
4 टेस्ट- 280 से ज्यादा रन, 3 विकेट ।
ये है नीतीश कुमार के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स जिसे नीतीश ने खड़ा किया है ।
इसे भी पढे