Nitish Kumar Reddy: MCG में दमदार शतक से छा गए नीतीश कुमार रेड्डी, अपने नाम बनए 3 धांसू रिकार्ड ।

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy Century

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है, इस मुक़ाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया और टीम को फॉलोऑन से बचाकर हीरो बन गया ।

Nitish Kumar Reddy Century

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पंच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड (MCG) में चल रहा है, मैच के तीसरे दिन भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने कमाल की बैटिंग की और कारियर का पहला शतक ठोक छा गए, 21 साल के नीतीश ने 173 गेंदों पर 10 कहुके और एक छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली । नीतीश के शतक के दम पर भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है ।

आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनए थे, और भारत अभी 116 रन से पीछे है ।

नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्के भी जड़े, ये सेंचुरी होते ही वो घुटने के बाल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर गाढ़कर उसमे हेलमेंट लटकाकर सेलिब्रेट किया । नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया याद करते दिखे ।

फॉलोऑन के खरता से बाहर निकले टीम को नीतीश

जब नीतीश कुमार रेड्डी बलेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे टीम इंडिया की हालत खराब थी, भारत ने अपने 6 विकेट महज 191 रनों पर खो दिए थे, इस वक्त टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नीतीश की साहसिक पारी ने भारत को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल लिया, उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्ट्नर्शिप की, और एक बड़ा रिकार्ड खड़ा कर दिया ।

क्या है नीतीश रेड्डी का रिकार्ड ?

नीचे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताया है की कैसे नीतीश ने अपनी इस शतक को यंहा तक लेकर आया ।

27 फर्स्ट क्लास मैच, 1050 से ज्यादा रन, 59 विकेट,

22 लिस्ट ए-403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट

23 टी-20 –  485 रन, 6 विकेट

3 टी-20i- 90 रन, 3 विकेट

4 टेस्ट- 280 से ज्यादा रन, 3 विकेट ।

ये है नीतीश कुमार के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स जिसे नीतीश ने खड़ा किया है ।

इसे भी पढे

Sameer Rizvi: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही समीर रिजवी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, छक्कों और चौकों के बारिश से ठोका दोहरा शतक ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment