OYO में रूम पाना अब कपल के लिए नहीं होगा आसान, नए साल में कंपनी ने बदले अपने रूम के नियम, यहाँ से जाने शर्तें ।  

OYO Room New Guidelines 2025
OYO Room New Guidelines 2025

OYO Room New Guidelines 2025: OYO ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है, नए साल में कंपनी ने अपने नियमों में काफी चेंज किया है, और इसके तहत प्लेटफॉर्म से जुड़े सभी होटलों में अनमैरिड कपल्स की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है, और कंपनी ने इसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश के मेरठ से कर भी दी है ।

OYO Rooms New Guidelines 2025

जब से भारत में ओयो OYO लॉन्च हुआ, जिसके बाद भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूँढना और वहाँ रहना काफी आसान हुआ है, लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने कुछ नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोडो की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है ।

अब तक अनमैरिड को भी होटल में आसानी से OYO रूम मिल जाता था लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है, और ये बदलाव उत्तरप्रदेश की मेरठ सिटी से लागू की जा रहा है ।

बिना प्रमाण के नहीं रह पाएंगे OYO रूम में

ओयो (OYO) की नई गाइडलाइंस में साफ-साफ कहा गया है की अनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोडो को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, इसके साथ ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है की कंपनी द्वारा मेरठ में इस नियम को लागू करने के बाद इसके फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसे अन्य सभी शहरों में बी विस्तारित किया जा सकता है ।

कंपनी ने क्यों उठाए ये बड़ा कदम, ये है वजह ?

 रिपोर्ट्स की माने तो कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप्स की ओर से कंपनी से संपर्क किया गया था, खासतौर पर मेरठ समेत कुछ अन्य शहरों में, उनकी ओर से अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की गई थी इसे लेकर कंपनी ने अपनी गाइड लाइंस में ये बड़ा बदलाव किया है । कंपनी का ये कदम ग्रहकों को लंबे समय तक ठहरने और दोबारा बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने और उन्मे भरोसा बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है ।

मेरठ से होगी OYO के नए नियम का शुरुआत

बता दे, बिजनेस टुडे पर छपी पीटीआई की रेपोर्ट्स में कहा गया है की OYO ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अब उससे जुड़े होटेल्स में उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है जो अविवाहित हैं. मतलब अगर किसी जोडो को ओयो होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा, और इसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश के मेरठ से हो रही हैं और शहर में ओयो से कनेक्टेड होटेल्स को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है ।

इसे भी पढे

Covid-19 के बाद अब नई महामारी के खतरे से जूझ रहा पूरा चीन, जानिए क्यों है ये वायरस सबसे खतरनाक…

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment