Today, Bihar News: BPSC में हुई गड़बड़ी को लेकर लगातार बिहार में धरना प्रदर्शन चल रहे है, बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर जन सूरज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे है, खबर ये है की आज सुबह-सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने उन्हें जबरन उठाया और समर्थकों ने विरोध भी किया,
वे बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं और पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अनसन कर रहे थे प्रशांत किशोर ।
BPSC री-एग्जाम के लिए आमरण अनसन पर थे पीके
बता दे की प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 2 जनवरी 2025 से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर थे, सोमवार सुबह करीब 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें वहाँ से उठाकर AIIMS पहुंचाया, प्रशांत किशोर की टीम का कहना है की पुलिस उन्हें जबरन एम्बुलेंस में डालकर ले गई, उनके समर्थकों ने इसका विरोध भी किया, हालांकि पुलिस का कहना है की उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल ले जाया गया है ।
प्रशांत किशोर ने बनाया युवा शक्ति संगठन
रविवार को प्रशांत किशोर ने बताया था की उनके नवगठित संगठन युवा शक्ति संगठन के 51 सदस्यों में से 42 ने इस आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की YSS पूरी तरह से गैर-राजनीतिक मंच है और वे केवल युवाओं और छात्रों के हित के लिए इस आंदोलन का समर्थन कर रहे है ।
बीएससी BPSC Re-Exam के लिए अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह उठा ले गई पटना पुलिस। #BPSCReExamForAll #BPSC_70th #BPSCStudentsProtest #prshantkishore #trendkhabar24 pic.twitter.com/7xpIMHobqH
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) January 6, 2025
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Bihar News: BPSC री-एग्जाम के मांग के लिए अनसन पर बैठे प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह उठा ले गई पटना पुलिस, यंहा देखे विडिओ ।”