BPSC आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले जिसका डर था वही हुआ ।

BPSC के मुद्दे पर बोले खेसारी लाल यादव
BPSC के मुद्दे पर बोले खेसारी लाल यादव

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं, फिलहाल इन दिनों उनकी सेहत भी खराब चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं, इन सबके बीच भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने भी इस मुद्दे पर बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला हैं ।

BPSC के मुद्दे पर बोले खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने आज गुरुवार (9 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की, पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है की खेसारी ग्राउन्ड पर क्यों नहीं आया ? इसका जवाब अब स्पष्ट हो गया न! खेसारी अगर ग्राउन्ड पर आता, तो खेसारी को मीडिया पहले दिखाती, आपको और आंदोलन को बाद में! आपके मुद्दे दब जाते और खेसारी को मीडिया हाइलाइट कराती, यह ठीक वैसे ही हुआ जैसे आज BPSC का अहम मुद्दा पीछे चला गया है और मीडिया किसी और को दिखा रही है ।

खेसारी लाल ने आगे लिखा की, सोचिए आज BPSC के मुद्दे को कितनी मीडिया कवरेज मिल रही है? हर तरफ बस एम्बुलेंस, अस्पताल, थाना और जो नए नए नेता बने है, उनकी खबरे छाप रही है, यह वही स्थिति है, जिसके बारे में हम पहले से आगाह किये थे, “अपना झंडा और डंडा लेकर आगे बढ़ो !” लेकिन आज हम दूसरों के झंडे के पीछे चले और नतीजा यह हुआ की BPSC का मूल मुद्दा कहीं खो गया, “इस लिए सवारी नहीं, गाड़ी बन जाओ, बिहार के लिए बस एक बार बिहारी बन जाओ !”

मैं नौकरी नहीं दे सकता- खेसारी लाल

खेसारी लाल BPSC के मुद्दे पर लगातार सक्रिय रहे है उन्होंने अपने के पोस्ट में लिखा था की “ना जात हूँ, न पात हूँ, मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूँ !” आप जहां खिजिएगा, वहाँ आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा, मैं न नौकरी दे सकता हु, न घर में अनाज पहुंचा सकता हूँ, लेकिन मैं अपनी क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ ।

इसे भी पढे

Today, Chhapra News: छपरा पहुंची नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (Pragati Yatra), 425 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया लोकार्पण ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “BPSC आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले जिसका डर था वही हुआ ।”

Leave a Comment