500 Years old Shiv Mandir in Patna News: पटना में जमीन के अंदर से 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ।

500 Years old Shiv Mandir in Patna News
500 Years old Shiv Mandir in Patna News

500 Years old Shiv Mandir in Patna News: बता दे की बिहार की राजधानी पटना में करीब 500 साल पुराना खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव जी का प्राचीन मंदिर मिलने पर पूरा बिहार में हलचल स मच गया है, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपको आए दिन ऐसी खबरे देखने और सुनने के लिए मिल जाते है लेकिन अब बिहार में भी ऐसा खबर आपको देखने को मिल है, ये मंदिर पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बिएनआर के सामने नारायण बाबू गली में स्थित खंडित एक मठ में मिली हैं ।

500 Years old Shiv Mandir in Patna News

बताया जा रहा है की यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है, यह मंदिर में शिव जी का शिवलिंग है, जो की देखने में ऐसा प्रतीत होता है की कोई अभी-अभी लाया हो, स्थानीय महेंद्र कुमार के मुताबीत बिएनआर के समाने नारायण बाबू गली है उसी में मठ की काफी जमीन है और कई लोगों ने मठ के जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है ।

मठ में कब्जा करने वाले लोग इसमे कूड़ा-कर्कट फेक-फेक के पूरा भर दिया था, आज अचानक उसमे एक छेद दिखा तब मई और मेरे साथी ने जब उस छेद को देखा तो अंदर कुछ चमक रहा था, तभी सभी ने और खोदना शुरू किया, जब अंदर जाने तक की खुदाई कर दी तो देखा की अंदर शिव जी का प्रचनी शिवलिंग मिली ।

दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

500 Years old Shiv Mandir in Patna News: बता दे की पटना में ये खबर जब से आई हैं की 500 साल पुराना शिव मंदिर मिली है तो पूरे पटना से लोग यहाँ शिव जी के दर्शन के लिए आ रहे है, शिवलिंग के चारों ओर प्राचीन काल के नक्शा वाले चार पाए बने हैं, ऊपर गुंबद बना हुआ है, खास बात यह है की सैकड़ों वर्ष पुराना ढांचे से जब मिट्टी हटाई गई तो बिल्कुल साफ और चमकदार दिख रहा है ।

बता दे की मंदिर में शिवजी के प्रकट होने के बाद दूर-दूर से सैकड़ों लोग दर्शन करने के लिए आ रहे है, महिलाये जल और दूध लेकर शिवजी पर चढ़ा रहे है , तंग गली में स्थित मठ की जमीन पर मंदिर को देखने के लिए इतने श्रद्धालु पहुँचने लगे हैं की दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है, स्थानीय लोगों ने यहाँ बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधा का इंतजाम किया हैं ।

इसे भी पढे

आचार्य Kishore Kunal (किशोर कुणाल) के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “500 Years old Shiv Mandir in Patna News: पटना में जमीन के अंदर से 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ।”

Leave a Comment