Today, Bihar News – Nawada: बिहार के नवादा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ एक ट्रेनी SI ने महिला कांस्टेबल से मंदिर में जाकर प्रेम विवाह किया, हालंकी, इसके तुरंत बाद उसने कॉन्स्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसका विडिओ बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल होने लगा है, जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए SI को निलंबित कर दिया गया है ।
Today, Nawada News
Nawada News: बिहार के नवादा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ एक ट्रेनी SI ने महिला कॉन्स्टेबल से मंदिर में जाके प्रेम विवाह किया, वही, शादी के तुरंत बाद उसने मंदिर में ही भीड़ के सामने कांस्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे कांस्टेबल पत्नी जमीन पर गिर गई, इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद ये विडिओ वाइरल हो गया, इस मामले के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जांच कराई और ट्रेनी SI को निलंबित कर दिया गया, इसकी पुष्टि खुद एसपी ने की है ।
दोनों ने अपनी मर्जी से की शादी का फैसला
दरअसल, 2020 बैच के प्रशिक्षु सब इन्स्पेक्टर सचिन कुमार को जिले के दूसरे थाने में तैनात महिला कांस्टेबल से प्यार हो गया, जिसके बाद ट्रेनी SI ने कांस्टेबल के साथ शादी करने का फैसला किया, महिला कांस्टेबल की रजामंदी के बाद दोनों विवाह के लिए शहर के ही एक मंदिर में शादी करने गए, जहाँ शादी की रस्में पूरी हुई ।
पूरी मामला क्या है ?
शादी के बाद मंदिर में सबकुछ ठीक ही चल रहा था, लेकिन इसी बीच कांस्टेबल पत्नी मंदिर में शादी का वीडियो बनाने लगी, बस यही बात ट्रेनी SI को इतनी खराब लगी ई उसने सबके सामने ही कांस्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे कॉन्स्टेबल पत्नी जमीन पर गिर गई, इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया, जिसके बाद नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने जांच करा कर ट्रेनी SI को निलंबित कर दिया, ट्रेनी SI सचिन वर्तमान ने नरहट थाने में पदस्थ था ।
बिहार के नवादा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ एक ट्रेनी SI ने महिला कांस्टेबल से मंदिर में जाकर प्रेम विवाह किया, हालंकी, इसके तुरंत बाद उसने कॉन्स्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसका विडिओ बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल होने लगा है.#biharnawada #trendkha pic.twitter.com/PvVEfCeG0E
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) February 4, 2025
इसे भी पढे
सौतेली बेटी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, माँ ने बक्से में छिपा दिया था शव ।