Today, Bihar News – Muzaffarpur: दिन में सास भीख मांगकर करती रेंकी, रात में दामाद करता चोरी, झोंपड़ी से मिली KTM बाइक और चोरी का खजाना ।

Today, Bihar News – Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस ने चोरी कि हाइटेक बाइक ट्रेस करते हुए एक भिखारिन की झोंपड़ी में पहुंची =, वहाँ से पुलिस ने एक KTM बाइक, कुछ चांदी के सिक्के, आभूषण और दर्जन भर स्मार्टफोन बरामद किए, महिला ने खुलासा किया की यह की सारा सामान उसके दामाद ने चोरी कर रखा था ।

muzaffarpur-police-found-ktm-bike-and-stolen-goods-in-beggar-woman-house-bihar
muzaffarpur-police-found-ktm-bike-and-stolen-goods-in-beggar-woman-house-bihar

Today, Muzaffarpur News

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब चोरी की एक हाइटेक KTM बाइक को ट्रेस करते हुए वह एक भिखारिन महिला की झोंपड़ी तक पहुंची, झोंपड़ी के अंदर पुलिस को न केवल महंगी बाइक मिली, बल्कि चांदी के सिक्के, आभूषण और करीब एक दर्जन स्मार्टफोन भी बरामद हुए, इस नजारे को देखकर पुलिस दंग रह गई ।

पुलिस के द्वारा पूछताछ में महिला ने बताया की यह सारा सामान उसके दामाद का है, जो चोरी करके उसे लाकर दे देता था, महिला ने खुलासा किया की वह दिन में भीख मांगने और छोटे-मोटे सामान बेचने का बहाना बनाकर इलाके में बंद घरों की रेकी करती थी, इसके बाद उसका दामाद रात में वहाँ चोरी करता और गहने, मोबाइल, महंगी बाइक व अन्य कीमती सामान झोंपड़ी में छिपा देता था ।

KTM बाइक के साथ चांदी भी बरामद

पुलिस ने मौके से एक KTM बाइक, आधा किलो के करीब चांदी, कुछ विदेशी सिक्के और अन्य विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, इनमें कुवैत का एक सिक्का और ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगों लगा सिक्का भी शामिल है ।

इस घटना पर ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया की महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके दामाद की तलास जारी है, उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया हैं, पुलिस यह भी जांच कर रही है की चोरी का यह सामान कहा बेचा जाता था और विभिन्न देशों के सिक्के inके पास कैसे पहुंचे ।

इसे भी पढे

शादी के तुरंत बाद ट्रेनी SI ने कॉन्स्टेबल पत्नी को मारा जोरदार थप्पड़, SP ने किया सस्पेंड ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment