Motihari News: बिहार राज्य के मोतीहारी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दुल्हन को शादी में हथियार के साथ फोटो लेना भाड़ी पड़ गया, दुल्हन बनी एक युवती को अपनी मेहंदी की रस्म में हथियारों का प्रदर्शन करना भारी पड़ गया, दरअसल, मोतीहारी के झरोखर थाना क्षेत्र में मेहंदी की रस्म के दौरान दुलहन ने हथियार हाथ में ले रखा था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुल्हन समेत 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है ।

Today, Motihari News
बिहार के मोतीहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक दुल्हन को मेहंदी रस्म में हथियार के साथ फोटो लेना भाड़ी पड़ गया, फोटो लेने और सोशल मीडिया पर डालने के बाद पुलिस ने दुल्हन समेत 3 अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, ये मामला 7 फरवरी को होने वाली शादी से पहले की हैं ।
मोतीहारी के झरोखर थाना क्षेत्र का मामला है ये जहाँ मेहंदी के रस्म में दुल्हन अपने जीजा के साथ हथियारों को लहराते हुए फोटो ली और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर करवाई करते हुए मामला दर्ज की ।
दुल्हन के जीजा का था हथियार
Motihari– झरोखर पुलिस ने करवाई करते हुए फोटो में दिखाए दोनों हथियार जब्त कर लिए हैं, हालांकि दोनों हथियार दुल्हन के जीजा के लाइसेंसी बताया जा रहे है, दुल्हन के जीजा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पूर्णनहिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के साथ घोड़ासहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह है ।
रद्द होगा हथियार का लाइसेंस
मामले पर मोतीहारी (Motihari) पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा की, हथियार लाइसेंसी हो या गैर-लाइसेंसी उसका प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है, जब्त किए गए हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, मामले में अभय सिंह समेत तीन लोगों पर केश दर्ज किया गया है ।
साली और सेल में खिचवाई थी फोटो
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीहारी जिले के झरोखर थाना क्षेत्र के भंगहा गाँव में एक शादी समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया =, वहीं शादी की पूर्व संध्या पर मेहंदी की रस्म में जीजा का हथियार लेकर दुल्हन बनी साली और सेल ने फोटो खिचवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई ।
शादी-विवाह में हथियार प्रदर्शन पर कारवाई…..
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) February 7, 2025
.@bihar_police @IPRDBihar @BiharHomeDept @Dm_Motihari #HainTaiyaarHum #Bihar #champaran #motihari pic.twitter.com/LBIS7jGGqo
इसकी भनक लगते ही झरोखर पुलिस ने पिस्टल और बंदूक दोनों हथियारों को जप्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली । झरोखर पुलिस ने जीजा, साली (दुल्हन) समेत तीन लोगों पर प्रथमिक दर्ज की हैं, हालांकि अभी तक किसी की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है ।
इसे भी पढे
दिल्ली हारने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो, वीडियो में बीजेपी को दिया बधाई ।
1 thought on “Today, Bihar News – Motihari: मेहंदी में हथियार के साथ फोटो खिचवाना दुल्हन को पड़ा महंगा, पुलिस ने जीजा, साली और साले के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा ।”