Today, Bihar News – Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौकने वाली घटना सामने आई है, यहाँ एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी साथ वैलेंटाइन-डे पर घर से फरार हो गई, अपने साथ घर से सारे गहने और कुछ नगद पैसा भी लेके भाग गई है, पति के प्रदेश में नौकरी करने के कारण महिला अपने प्रेमी से लगातार वीडियो कॉल पर संपर्क में थी और आखिरकार मौके का फायदा उठाकर वह फरार हो गई ।

Today, Muzaffarpur News
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, यहाँ एक शादी के दस महीने बाद अपने प्रेमी के साथ इस वैलेंटाइन वीक में फरार फरार हो गई, इसी के साथ वह अपने ससुराल से अपने साथ सभी गहन और कुछ नगद भी लेके भाग गई । महिला का पति प्रदेश में नौकरी करता है, महिला अपने प्रेमी से लगातार वीडियो कॉल पर संपर्क में थी, और मौके मिलते ही वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई ।
जानकारी के अनुसार, यह मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर असली गाँव का है, यहाँ के रहने वाले युवक की शादी 24 अप्रैल 2024 को हुई थी, शादी के कुछ ही महीने बाद पत्नी के कहने पर युवक कमाने के लिए प्रदेश चला गया, और अपने पत्नी को एक एंड्रॉयड फोन भी खरीद के दिया, फोन मिलते ही महिला अपने पति से कम और अपने बॉयफ्रेंड से ज्यादा बात करने लगी थी ।
10 फरवरी की रात महिला ने पहले अपने सास-ससुर को खाना खिलाकर सुला दिया, इसके बाद घर में रखे गहने और नगदी समेटी और प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई, सास-ससुर को रात में बाइक की आवाज सुनाई दी, लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाए, जब सुबह बहु घर में नहीं मिली, तो उन्होंने बेटे को कॉल कर जानकारी दी, इसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई ।
ससुर ने मामला दर्ज कराया
महिला के ससुर ने साहेबगंज थाने में आवेदन देकर बहु के खिलाफ शिकायत की है, इसमें उन्होंने कहा की वे इस उम्मीद में बहु को घर लाए थे की वह घर-परिवार की सेवा करेगी, लेकिन उसने शादी के कुछ ही महीनों बाद प्रेमी संग जाकर परिवार को शर्मसार कर दिया, महिला गलत आचरण की निकली ।
पति ने अपनी पहली सैलेरी से दिलाया था फोन
महिला के पति ने कहा की पत्नी का अफेयर शादी से पहले ही चल रहा था, जब इस बारे में मुझे पता चला तो पत्नी से विवाद भी हुआ था, अपनी पहली सैलेरी से फोन खरीदकर दिया था, बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करता हूँ, सैलेरी भी उसी के खाते में भेजता था, लेकिन 10 फरवरी को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, वह मेरा विश्वास और दिल तोड़ कर चली गई, और अब अगर वो वापस आई तो साथ नहीं रखूँगा ।
मेहनत मजदूरी करके उसे खुश रखने का हरसंभव प्रयास किया था, उसके बाद भी वह भाग गई, उसके खाते में 32 हजार रुपए जमा थे और वह सोने चांदी के गहने भी ले गई ।
Muzaffarpur, Bihar : मुजफ्फरपुर: शादी के 10 महीने बाद विवाहिता प्रेमी संग भागी, पति बोला- अब वापस नहीं रखूंगा@indiannewsmpcg
— Video Editor 1 (@VideoEditor110) February 15, 2025
.
.
.#Muzaffarpur #Bihar #after #10months #marriage #woman #ran #away #with #her #lover #husband #said ##BreakingNews #news #indiannewsmpcg
7415984153 pic.twitter.com/ue7YJMGSWe
इसे भी पढे
It could be we cannot die you ve been carriing to put his Since then again