Bihar – Khan Sir News: खान सर ने नीतीश सरकार को दी खुला चुनौती, कहा- दोबारा लेनी होगी BPSC परीक्षा, आप नहीं लेंगे तो दूसरी सरकार लेगी ।

Bihar – Khan Sir News: BPSC की 70वीं पिटी परीक्षा को फिर से कराने की मांग जोर पकड़ चुकी है, री-इग्ज़ैम को लेकर पटना में कल मंगलवार को फिर प्रदर्शन विरोध हुआ, एक बार फिर पटना में छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे, गर्दनिबाग धरना स्थल पर भी कई अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, शिक्षकों में खान सर समेत कई लोग शामिल हुए.

khan-sir-challenges-nitish-government-regarding-demand-for-bpsc-re-exam
khan-sir-challenges-nitish-government-regarding-demand-for-bpsc-re-exam

कल मंगलवार के दिन प्रदर्शन में खान सर ने नीतीश सरकार पर हमला बोल उन्होंने कहा की सरकार को BPSC की परीक्षा दुबारा से कराना ही पड़ेगा, और हमे पता है की ये बात नीतीश कुमार के पास पहुच चुकी है और वो BPSC की 70वी की परीक्षा दोबारा लेने के मुद्दे पर फैसला ले सकते है ।

Khan Sir – ये सरकार सुधारने वाली नहीं

वही, एक मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा की, ये BPSC 2.0 आंदोलन है, इसमे राजनीतिक पार्टी दल को शामिल नहीं होने देंगे, उन्होंने सरकार पर हमला साधते हुए कहा की, वो हमे लाठी की चोट दे रहे है और हम नीतीश कुमार को वोट की चोट दे सकते हैं, पहले नारा दिया जाता था ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हम कह रहे हैं ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को सड़क पर पिटवाओ’, ये सरकार सुधरने वाली नहीं हैं, हमरे पास पर्याप्त सबूत हैं की धांधली हुई है, जितना जल्दी हो सके सरकार BPSC इग्ज़ैम दोबारा कराए ।

क्या खान सर लड़ेंगे चुनाव ?

चुनाव लड़ने के सवाल पर खान सर ने साफ-साफ कहा की मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हु, ये कह रहा हूँ की सरकार को नुकसान होगा, अगर ये नहीं तो कोई और सरकार जो आएगी वो कराएगी री-इग्ज़ैम, दोबारा परीक्षा के खिलाफ जो हैं उनके घर जा कर कहेंगे की उन्होंने बच्चों के भविष्य पर थूका है ।

राजनीतिक दलों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी अपने सांसदों को और तेजस्वी अपने विधायकों को छोड़ कर क्यों आए, सबको लेकर गर्दनिबाग आइए, खान सर ने दावा की सरकार में बैठे कई अधिकारी कभी वो भी छात्र रह चुके हैं, इसलिए उन्हे पता है की सदन में क्या सवाल उठाए जाएंगे ।

Khan Sir – आयोग पर लगाए आरोप

खान सर ने कहा की, आयोग पर आरोप लग रहे हैं तो सरकार को दर्द हो रहा है, इसका मतलब है की गड़बड़ है, आम आदमी या बीजेपी दोनों एक जैसी ही पार्टी है, वहाँ कोचिंग संस्थानों में रिश्वतखोरी चल रही है, सरकार को बस चले तो हमे धाँस दे, वही उन्होंने कहा की सरकारी नौकरियों की सीटें कम हो रही हैं, लेकिन हम छात्रों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

इसे भी पढे

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, इनमें सबसे ज्यादा 9 बिहार के, दिल्ली के 8 लोगों की भी जान गई ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Bihar – Khan Sir News: खान सर ने नीतीश सरकार को दी खुला चुनौती, कहा- दोबारा लेनी होगी BPSC परीक्षा, आप नहीं लेंगे तो दूसरी सरकार लेगी ।”

Leave a Comment