Ragini Vishwakarma New Song with Honey Singh: भोजपुरी के ऐसी गाईका जो पहले घूम-घूमकर ठोलक बजाकर गाना गति थी और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी लेकिन आज रागिनी का नाम यूपी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सुप्रसिद्ध हो गया, जब रागिनी विश्वकर्मा का एक भोजपुरी गाना देश के मशहूर रैपर हनि सिंह के साथ आया ।

इस गाने के आते ही ये गाना यूट्यूब के साथ-साथ पूरे देश में ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद से इस गाने के साथ-साथ इस गाने में जो भोजपुरी गाईका है उनका भी नाम प्रसिद्ध हो गया, जी हा हम बात कर रहे है रागिनी विश्वकर्मा का ।
कौन है रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) ?
रागिनी विश्वकर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ था, संगीत के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हे औपचारिक प्रशिक्षण नहीं मिल सका, जिस वजह से रागिनी का नाम ज्यादे प्रचलित उस वक्त नहीं हो पाया ।
उन्होंने अपने पिता से हारमोनियम बजाना सीखा और गाँव की गलियों में अपने सुरों से लोगों का मनोरंजन करना शुरू किया, उनकी मधुर आवाज और हारमोनियम की धुनों ने जल्द ही स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया ।
हनि सिंह के साथ रागिनी विश्वकर्मा का आया गीत
Honey Singh New Bhojpuri Song: इतने संघर्ष के बाद आज मशहूर रैपर हनि सिंह के साथ एक भोजपुरी गाना आया जिसका नाम ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बा नजरी‘ है जिसके बाद से रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है आज देश के हर लोगों को इनका आवाज काफी पसंद आ रहा है, जिस वजह से इस गाने को काफी प्यार मिल रहा है ।
खेसारी पवन ने भी किया था वादा साथ गाने का
रागिनी विश्वकर्मा ने एक विडिओ के जरिए बताया की बहुत पहले जब हम पवन सिंह से मिले खेसरी लाल यादव से मिले तो ये लोग भी हमको बोले थे की हम आपके साथ काम करेंगे लेकिन आज तक कोई काम नहीं मिल, लेकिन आज हमको बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल और आज लोग इतना प्यार दे रहे है बहुत खुशी मिल मिल रही इतना प्यार देख कर ।
Ragini Vishwakarma News: हनी सिंह के साथ भोजपुरी गीत गाकर प्रसिद्ध हुई भोजपुरी गायिका रागनी विश्वकर्मा. #trendkhabar24 #ChampionsTrophy #HoneySingh #Songs pic.twitter.com/GhuOLUwBY0
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) February 24, 2025
इसे भी पढे
Virat Kohli: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद दिया बड़ा बयान, कहा आगे के मैचों……
1 thought on “Ragini Vishwakarma: घूम-घूम कर ठोलक बजाके गाती थी भोजपुरी गीत, आज मशहूर रैपर हनी सिंह ने बनाया सुपर स्टार ।”