Today, Bihar News – PM Modi: बिहार की धरती से पीएम मोदी 9.80 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा, लालू को बोले – जो पशुओं का चारा….

PM Modi In Bihar – Bhagalpur, News: पीएम मोदी कल यानि सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचे, तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से किसानों को बाड़ी सौगात दी है, पीएम मोदी ने भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसनों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किया ।  

pm-modi-gave-a-big-gift-to-9-80-crore-farmers-from-bhagalpur Bihar
pm-modi-gave-a-big-gift-to-9-80-crore-farmers-from-bhagalpur Bihar

इसमे बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं, बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे ।

PM Modi ने नीतीश को बताए लाडला सीएम

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया, पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ किया, भागलपुर के पौराणिक महत्व का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में वहाँ मौजूद लोगों को प्रमाण किया, संबोधन के दौरान बिना नाम लिए पीएम ने लालू यादव पर भी हमला बोल, वही नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री भी बताया ।

लालू यादव पर हमला बोले PM Modi

उन्होंने ने अपने सम्बोधन में कहा की, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इस स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं, एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है, सैकड़ों बरसों में हमने आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए, पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी, आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है हमने करोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी ।

सीएम नीतीश – यह खुसी की बात है की..

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर में मंच को संबोधित करते हुए कहा की, यह खुशी की बात है की पीएम मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है की बिहार से देख भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है, इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल है, यह केंद्र सरकार की अहम योजना है, जिसमे सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है ।

PM Modi का स्वागत मखाना के माला से हुआ

बता दे की पीएम मोदी को मखाने का माला पहनाकर एनडीए के नेताओं ने उनका स्वागत किया, मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह और चिराग पासवान समेत कई बड़े नेता मौजूद थे ।

इसे भी पढे

बेगूसराय में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, खून से लथपथ हालात में घर पहुंची बच्ची को देख परिजनों के उड़े होश ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment