Today, Bihar News – Kishanganj: खाने में सब्जी नहीं बनाई तो बच्चों की माँ को मिली सजा-ए-मौत, पति ने कुल्हाड़ी से वार पत्नी को उतारा मौत के घाट ।

Bihar News – Kishanganj: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला की उसके ही पति ने सिर्फ इसलिए उसके मौत के घाट उतारा, क्योंकी उसने खाने में सब्जी नहीं बनाई थी, मृतक महिला 4 बच्चों की माँ है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

husband-kills-wife-for-not-cooking-vegetables-in-kishanganj
husband-kills-wife-for-not-cooking-vegetables-in-kishanganj

Kishanganj News

बिहार के किशनगंज जिले से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है यहाँ, एक महिला के उसके ही पति ने इस लिए उसकी जान ले लिया, क्योंकी उसके पति के खाने के लिए वो उसके मन पसंद सब्जी नहीं बनाई थी, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और पूरे परिवार में कोहराम मच गया, पूरा मामला दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तारा बाड़ी पंचायत के बेंत बाड़ी वार्ड संख्या आठ का है, जबकि घटना बीते गुरुवार की है ।

4 बच्चे हुए अनाथ

मृतक महिला की पहचान रूबी बेगम के रूप में हुई है, रूबी की मौत से चार बच्चे बिन माँ के हो गए अब, स्थानीय सरपंच ने बताया की अहले सुबह रूबी के देवर ने घर के आँगन में शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया, तब जाकर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने बताया कि, पारिवारिक विवाद में पति आबदूस शकुर के जरिए ही घटना को अंजाम दिया गया हैं ।

कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

स्थानीय लोगों ने बताया कि, पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी बातों को लेकर विवाद होता राहत था, इसी बीच गुरुवार रात को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्साए पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । आरोपी पति इतना गुस्से में था की उसने पत्नी पर कई वार किए, घटनास्थल पर खून की धारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए ।

मृतक के परिजनों ने बताया कि, आरोपी पति ने खाने में सब्जी मांगी थी लेकिन सब्जी घर में नहीं थी, इसलिए मृतक रूबी ने सब्जी नहीं बनाई थी, जिससे नाराज पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है, मृतक के परिजनों ने हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की है ।

Kishanganj News – SDPO ने की जांच पड़ताल

घटना की जानकारी मिलने के बाद (Kishanganj) ठाकुरगंज SDPO मंगलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की, SDPO मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

इसे भी पढे

आगरा में पत्नी से परेशान TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड, मरने से पहले 7 मिनट का बनाया वीडियो, कहा – उसका अफेयर, प्लीज मर्दों के बारे में सोचो ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment