Bihar Job Vacancies News: बिहार के मधेपुरा जिले के युवकों के लिए सुनहरा मौका आया है, बता दे कि, गर्डियन्स सिक्योरिटी एंड फ़ैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सारण (छपरा) द्वरा जिले भर में रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर और हाउसकिपींग के कुल 480 पदों पर भर्ती की जाएगी, यह भर्ती पूरी तरह निशुल्क है और इच्छुक अभ्यार्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के इसमें भाग ले सकते हैं ।

Bihar Job Vacancies News – मधेपुरा में लग रहा है रोजगार मेला
बिहार के मधेपुरा में आयोजन किया जा रहा है रोजगार मेला, मधेपुरा के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बता दे कि, गर्डियन्स सिक्योरिटी एंड फ़ैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सारण द्वरा जिले भर में रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से युवाओं को नौकरी मिल रही है, बता दे की इसके माध्यम से आपको सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर और हाउसकिपींग पए पदों पर नौकरी पा सकते है ।
मधेपुरा में कुल 480 पदों पर भर्ती की जाएंगी, यह भर्ती (vacancies) पूरी तरह से निःशुल्क है और जो भी इच्छुक अभ्यार्थी इसे आवेदन करना चाहते है वो बिना किसी शुल्क के इस शिविर में भाग लेकर आवेदन कर सकते है ।
यहाँ लगेगा रोजगार शिविर
यह रोजगार शिविर 10 मार्च से मधेपुरा जिला नियोजनालय में आयोजित किया जाएगा, जहाँ से इस भर्ती अभियान की शुरुआत होगी, इसके बाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय परिसर में इस रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिला नियोजन पदाधिकारी लरवीन कुमार ने बताया की 12 मार्च को सिंहेश्वर 19 मार्च को ग्महरिया (ग़ैलगढ़ एवं गमहरिया), 20 मार्च को शंकरपुर, 21 मार्च को मुरलीगंज (मुरलीगंज और कुमारखंड), 24 मार्च को बिहारीगंज, 25 मार्च को ग्वालपाड़ा, 26 मार्च को उदाकिशुनगंज, 27 मार्च को पुरैनी, 28 मार्च को चौसा और 29 मार्च को आलमनगर में रोजगार का शिविर यक आयोजन किया जाएगा ।
योग्यताएं और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती (Vacancies) प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं और आयु सीमाएं निर्धारित की गई हैं, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का सही चयन किया जा सके और उन्हें उनकी योग्यता के अनुशार उचित पद प्रदान किया जा सके, सुरक्षा गार्ड के लिए 300 पद रखे गए हैं, जिन पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 10वीं पास योग्यता आवश्यक होगी, जबकि सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 80 पदों पर भर्ती की जाएंगी, जिसके लिए आपको डिग्री अनिवार्य होगी, इसके अलावा, हाउसकिपींग के 100 पदों के लिए 8वीं पास अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है ।
इसे भी पढे
10 हजार रुपये देकर कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट, आखिर क्यू डेयरी संचालन ने किया ऐसा हरकत?