Bihar News – Nawada: पत्नी की बातों में आकर कातिल बना पति, बेटे-बहु ने मिलकर बूढ़ी माँ को मार डाला ।

Bihar Nawada News: बिहार के नवादा जिले के नरहट में एक बेटे और बहु ने मिलकर अपनी बूढ़ी माँ को ईट से पीटकर हत्या कर दी, दोनों माँ के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे, तभी पुलिस रास्ते में पहुँच गई ।

son-and-daughter-in-law-killed-old-age-mother-in-nawada-bihar
son-and-daughter-in-law-killed-old-age-mother-in-nawada-bihar

Nawada News – बेटे-बहु ने मिलकर किया बूढ़ी माँ की हत्या

बिहार के नवादा जिले के नरहट से एक बुजुर्ग महिला की उनके ही बेटे और बहु द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पत्नी की बातों में आकर पति हत्यारा बन गया, शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बूढ़ी माँ की हत्या कर दी ।

रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली यह वारदात जिले के नरहट थाना के वाजितपुर गाँव की है, हत्या के बाद माँ के शव को बेटे और बहु गुरुवार को अंतिम संस्कार करने के ले जा रहे थे, तभी पुलिस पहुंची, पुलिस ने श्मशान घाट से बुजुर्ग महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया ।

Nawada News – मृतक की पहचान वाजितपुर गाँव निवासी शैला देवी (61) पत्नी रूपलाल यादव के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त महिला घर के बाहर गोइठा ठोक रही थी, इसी बीच उसके बेटे कमलेश यादव एवं बहु सीमा देवी ने जायदाद में हिस्से की मांग की, उन्होंने महिला से गली-गलौज शुरू कर दी। शैला देवी ने जब बेटे एवं बहु की बातों का विरोध किया, तो दोनों ने उसके सर पर गंभीर रूप से वार कर दिया, माँ बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई ।

Nawada News – पिता ने बेटे-बहु पर केस दर्ज कराया

इस मामले में पिता रूपलाल यादव के बयान पर नरहट थाने में बुधवार को FIR दर्ज कराई, दर्ज कांड संख्या – ९२/२५ में उसके मँझले बेटे कमलेश यादव एवं पत्नी सीमा देवी को आरोपी बनाया है, रूपलाल के मुताबिक उनके तीन बेटे हैं, तीनों बाहर रहकर कामकर अपना जीवन यापन करते हैं ।

कमलेश अभी कुछ दिनों पूर्व घर लौटा था, वह अक्सर माँ एवं पिता से हिस्सा को लेकर गली-गलौज एवं मारपीट करता राहत था, घटना के दिन कमलेश एवं उसकी पत्नी सीमा दोनों माँ से भीड़ गए, इस दौरान दोनों ने ईट से माँ के सर पर वार कर दिया, जिससे पहले वो बेहोश होकर गिर गई और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।

इसे भी पढे

 नहाते हुए महिला का वीडियो युवक ने बनाया, फिर रेप किया, पति को पता चला तो…

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment