Patna JP Setu Air Show: पटना के जेपी पर लड़ाकू विमान दिखाएंगे कर्तव्य, शौर्य दिवस पर वायुसेना का एयर शो ।

Patna JP Setu Air Show: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होने वाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया, एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है ।

Patna JP setu air show news 22 and 23 april
Patna JP setu air show news 22 and 23 april

इस कार्यक्रम में वायुसेना के नौ लड़ाकू विमान शामिल होंगे, पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल को लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा ।

Patna JP Setu Air Show – पटना में 22 और 23 अप्रैल को एयर शो

पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल को लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा । इस दौरान नौ लड़ाकू विमानों ने शौर्य का प्रदर्शन होगा, जेपी गंगा पथ पर होने वाले यह एयर शो लगभग 1 घंटे का होगा, इस फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को किया जाएगा ।

वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम इसके लिये अप्रैल को पटना पहुंचेगी, दूसरी तरफ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूर्व की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे कार्यक्रम स्थल चिह्नित किया गया है, साथ ही भीड़ प्रबंधन प्रोटोकोल तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है ।

Patna JP Setu Air Show – नीतीश कुमार ने लिया जायजा

वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पद के पास आयोजित होने वाले एयर शो के कार्यक्रम की तैयारियों को भी जायजा लिया, आयोजित क्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पद पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है,

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को पटना जिला के बहार तीय वायुसेना के सूर्य किरण ए रोबोटिक शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि हम सभी बिहार वासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा ।

23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा, हम सबके लिए यह वर्ष माननीय अच्छा होगा इसके लिए जिला प्रशासन पटना द्वारा तेजी से प्रचार-प्रसार प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है यह एक राजकीय आयोजक है ।

जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रशासन की पदाधिकारी को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग भारतीय वायु सेना तथा एअरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया ।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है ताकि युवाओं में भारतीय वायु सेना के प्रति रुचि गर्व करियर के अवसरों की जानकारी प्राप्त हो विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा की कार्यशैली अनुशासन एवं समाजिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा ।

राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारियों किए जा रही है उप विकास आयुक्त पटना की अध्यक्षता में विभिन्न संग क्रियाशील है जिला शिक्षा तारीख को विद्यालय, महाविध्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच आयोजन के बारे में बेहद प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे इसका आनंद लें लाभ उठा सकें ।

इसे भी पढे

आरा में अपराधियों का तांडव दिनदहाड़े ऑटो चालक कुमारी 6 गोलियां, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment