Bihar Darbhanga News: जिस लड़के का हुआ था अंतिम संस्कार, डेढ़ महीने बाद वो जिंदा लौटा हर कोई रह गया दंग ।

Bihar/Darbhanga News: दरभंगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जब एक लड़के का उसीके परिवार ने अंतिम संस्कार करार दिया था वो अब डेड महीने बाद जिंदा लौटा है, अपने भाई और वकील के साथ कोर्ट में पहुँच कर अब उसने जिंदा होने का सबूत दिया ।

the family performed the last rites of their son, now he has returned alive in Darbhanga
the family performed the last rites of their son, now he has returned alive in Darbhanga

Darbhanga News – परिवारवालों ने किया था अंतिम संस्कार, अब जींद लौट घर

बिहार के दरभंगा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक युवक की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी, परिजन डीएमसीएच पहुँचकर उसे अपने पुत्र भोला कुमार राम के रूप में पहचान कर चूके थे, 1 मार्च को मृतक का दाह संस्कार भी परिजन किया था ।

वहीं गुरुवार को जिंदा मिला युवक अपने भाई के साथ एससी एसटी के एक्स्क्लूसिव जज शैलेंद्र कुमार के सामने हाजिर होकर खुद को जीवित बताया इसके बाद युवक को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष भिजवाया गया ।

न्यायालय में हाजिर होने वाले युवक मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी जगदेव राम के पुत्र भोला कुमार राम है वह अपने भाई धीरज कुमार राम एवं वकील मुकेश कुमार के साथ न्यायालय पहुंचा था ।

Darbhanga News – भोला कुमार के भाई के पास आया था कॉल

वकील मुकेश कुमार के अनुसार बोला कुछ लोगों ने नेपाल में पकड़ कर रखा था वहीं से वाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से उन लोगो ने भोला के भाई धीरज से संपर्क किया धीरज को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ तब उन लोगों ने वीडियो कॉल पर धीरज को दिखाया ।

इसके बाद धीरज अपने कुछ संबंधी के साथ नेपाल उन लोगों के पास पहुंचा धीरज ने वहाँ भोला से पुरानी बातें को लेकर पूछ्ताछ की भोला के द्वारा सही-सही जवाब देने पर धीरज को विश्वास हुआ कि सामने बैठा युवक उसका भाई भोला ही है ।

जिसका वो लोग दाह संस्कार कर चूके हैं व कई अन्य व्यक्ति रहा होगा इधर सूत्रों के अनुसार भोला ने न्यायालय को बताया कि मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ लोगों ने उसे रुमाल सूंघा कर बेहोश कर अपने साथ ले गए होश में आने पर वह नेपाल के एक कमरा में था ।

Darbhanga – युवक के जींद लौटने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना

युवक के जिंदा होने की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दे मोबी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी भोला कुमार राय 8 फरवरी को अपने घर से रोज़ की तरह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाक का डोर के पास एक चाय नाश्ता की दुकान में काम करने के लिये घर से निकला,

लेकिन वापस नहीं लौटा परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे खोजबीन करने के बाद फरवरी को मब्बी थाना में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस जांच में जुटी थी लेकिन भोला का पता नहीं चला इस दौरान 21 फरवरी को भोला के भाई धीरज को एक नंबर से फ़ोन आया भोला को छोड़ने की एवज में पैसा मांगी गयी परिजन मामले की जानकारी पुलिस को दी ।

इसके अलावा परिजनों ने उक्त नंबर पर ₹5000 भेज दिया लेकिन ना तो पुलिस भोला को ढूंढ सका और नहीं परिजन अपने माध्यम से भोला से संपर्क बना रहा ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है इसी दौरान पर फरवरी को बेहता थाना क्षेत्र के बंटवारा पोखर गुमटी के निकट रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से जख्मी एक बेहोश युवक मिला था बेता थाना के द्वारा उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया ।

पुलिस की सूचना पर परिजन डीएमसीएच पहुंचे वहाँ मौजूद जख्मी को देख परिजन ने अपने भाई भोला राम के रूप में की, भोला राम की मौत की सूचना पर भोला के परिजन ने स्थानीय लोग आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा था ।

पुलिस की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया था परिजन भी थाने के तत्कालीन अध्यक्ष दीपक कुमार पर कई गंभीर आरोप लगा रहे थे सीटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस ने पहुंचने पर मामला शांत हुआ तब जाकर परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुँचकर शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद अपने साथ ले गए उसके बाद उसका दाह संस्कार कर दिया ।

उक्त कांड के सिथिति लात बरतने के आरोप में एसपी जगन्नाथ रेड्डी ने अगले दिन भी तत्कालीन थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया था वहीं इस मामले में दरभंगा एसपी जगुनाथ रेड्डी झाला रेड्डी ने बताया कि 28 फरवरी की देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती युवक की मौत हो गई न्यायालय में बयान दिया गया इसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

जीस व्यक्ति की लाश बरामद हुई और पोस्टमॉर्टम किया गया था उसे मामले के बेता थाना के प्राथमिक भी दर्ज करायी गयी करवाई जाएगी ।

इसे भी पढे

पटना के जेपी पर लड़ाकू विमान दिखाएंगे कर्तव्य, शौर्य दिवस पर वायुसेना का एयर शो ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment