Maruti Suzuki S-Presso : भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki के कारों का बोलबाला चल रहा है। वहीं Wagon R और Grand Vitara काफी धमाल मचा रही हैं। कंपनी की S-Presso कार की बिक्री कम होती जा रही है। इस साल मार्च में भी इस कार को सिर्फ 1,788 ग्राहक मिले हैं।

पिछले साल Maruti Suzuki S-Presso को 1,788 नए ग्राहक मिले हैं। यह मार्च 2024 में बिकीं 2,497 यूनिट की तुलना में लगभग 28% की सालाना गिरावट को बताता है। फरवरी 2024 में इस कार की 1,685 यूनिट और दिसंबर 2024 में सिर्फ 8 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी नए इस बिक्री की गिरावट पर अभी कोई टिप्पण्णी नहीं की है। ये कार काफी लंबे समय से अपडेट भी नहीं हुई है और इसकी कीमत भी काफी अधिक है। आइए Maruti Suzuki S-Presso की कीमत और इसकी डिटेल्स को जानते हैं।
Maruti Suzuki S-Presso Price
अगर प्राइस की बात करें तो घरेलू मार्केट में Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम है। अगर आप भी इस हैचबैक को खरीदना चाहते है तो आप इसे 5.91 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki S-Presso Engine and Mileage
मारुति सुजुकी के इस कार में 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड औटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर होता है। यह इंजन CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है।
कंपनी दावा करती है की इस कार का पेट्रोल मॉडल 24.12 से 25.30/लीटर और CNG मॉडल 32.73 km/kg तक की माइलेज देती है। इस हैचबैक में 14 इंच व्हील के साथ बेहतरीन ग्राउन्ड क्लियरेन्स भी मिलता है।
Maruti Suzuki S-Presso Features and Safety Features
इस कार के इंटीरियर में 7-इंच टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, फ्रन्ट पावर्ड विंडो, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेफ़्टी के लिए इसमें डुअल फ्रन्ट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर तथा हिल होल्ड असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते है।
Official Link : Click Here
trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :
- Tata Model Wise Sales FY25 : खूब बिक्री हो रही Tata Motors की ये SUV, कीमत भी मात्र इतनी
- Motorola edge 60 fusion: Motorola ने लॉन्च किया इस साल का सबसे शानदार फीचर वाला स्मार्ट फोन, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान ।
- Toyota Innova Hycross: ADAS सेफ़्टी के साथ खरीदें ये Hybrid Car, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी तगड़ी