Volkswagen Virtus Discount : Volkswagen Virtus पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। लग्जरी ड्राइविंग एक्सपेरिएन्स के लिए Sedans काफी बढ़ियाँ ऑप्शन है। अगर आप भी एक Premium Sedon खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो आप Volkswagen Virtus को कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए Volkswagen Virtus Discount और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Volkswagen Virtus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
फोक्सवैगन की तरफ से वॉलक्सवेगन वीरटूस पर 1.90 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की ओर से इस कार के हेडलाइन और टॉपलाइन ट्रिम्स में 1.0 लीटर TSI AT मॉडल पर 1.90 लाख रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, GT लाइम ट्रिम पर कंपनी 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा हाई-स्पेक 1.5 लीटर TSI DSG वेरिएन्ट पर 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही सभी वेरिएन्ट पर करीब 20 हजार रुपये तक का स्कैपेज बोनस भी मिल रहा है।
Volkswagen Virtus की डिजाइन
Volkswagen Virtus का फ्रन्ट ग्रिल बोल्ड और चौड़ा है, इसमें क्रोम हाइलाइट्स के साथ शॉर्प LED हेडलैम्पस मिले हैं, जो इस कार को आधुनिक और अट्रेकटिव लुक देते हैं। इस कार में 16-इंच की अलॉय व्हील्स और स्लीक बॉडी लाइंस मिली हैं जो इस कर की स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है।
GT वेरिएन्ट कार में ब्लैक आउट ग्रिल, रेड एक्सेंट्स और ड्यूल टोन फिनिश डिजाइन एलीमेंट मिले हैं, जो इस कर को और भी स्पोर्टी बनाते हैं। इस कार की 4561 mm लंबाई, 1752 mm चौड़ाई और 1507 mm ऊंचाई है। इसकी 179 mm की ग्राउन्ड क्लियरेन्स इस कार को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी स्टेबिलिटी देता है।
Volkswagen Virtus की इंटीरियर और फीचर्स
इस कार का इंटीरियर बड़ा और प्रीमियम है, जिसमें डुअल-टोन (ब्लैक और बेज) डैशबोर्ड और लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलता है। वहीं, GT वेरिएन्ट में रेड एम्बियन्ट लाइटिंग और डार्क-थीम इंटीरियर्स मिलते हैं। 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जिससे कनेक्टेड ड्राइविंग का अनुभव मिलता है।
इस कार में 8-स्पीकर्स साउन्ड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रन्ट सीटस, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट्स, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और सनरुफ़ शामिल है। साथ ही इस कार में 521 लीटर का बूट स्पेस और 60:40 स्प्लिप्ट रियर सीटस मिलता है। इस कार में ड्राइवर फोकस्ड डैशबोर्ड और एडजस्टेबल स्टियरिंग कॉंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियन्स मिलता है।
Volkswagen Virtus में इंजन और बेहतरीन परफ़ोर्मेंस
Volkswagen Virtus कार दो टर्बो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पहला 1.0 लीटर TSI इंजन है, जिसमें 115 PS पावर और 178 Nm टॉर्क मिलता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
दूसरा वाला 1.5 लीटर TSI EVO इंजन है, जिसमें 150 PS पावर और 250 Nm टॉर्क मिलता है। यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस इंजन में सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक मिली है।
Volkswagen Virtus में माइलेज
इस कार का माइलेज इंजन और ट्रांशमिशन पर डिपेंड करता है। इसमें 1.0-लीटर TSI मैनुअल का ARAI का क्लेम्ड माइलेज 19.4 km/l और ऑटोमैटिक का 18.12 km/l है। वहीं, इस कार में 1.5 लीटर TSI DSG का माइलेज 18.67 km/l है।
Volkswagen Virtus Official Link : Click Here
Trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :