Upcoming New Gen SUVs In India: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में 2025-2026 में ढेर सारे न्यू जेन SUV लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें महिंद्रा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सॉन की नई पीढ़ी शामिल है। इस अपकमिंग कार में शानदार डिजाइन, जबरदस्त तकनीक और परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन मिलने वाली है। चलिए इन तीनो Upcoming SUVs के बारे में जानते हैं:
New Gen Hyundai Venue
Hyundai Venue को कंपनी जनरेशन अपडेट के साथ इस साल यानी 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। यह क्रेटा और अल्काजर से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आने वाली है। ये नया मॉडल 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। इसका डीजल इंजन बंद हो सकता है। कंपनी इस कार में नया केबिन मैटेरियल, बड़ा टचस्क्रीन और एडवांस फीचर्स दे सकती है। वहीँ, इसमें ADAS, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस Hyundai Venue की कीमत 10 लाख रूपये से भी कम होने वाली है।

New Gen Mahindra Bolero
Mahindra Bolero शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों काफी फेमस है। 2026 में ये कार न्यू जेन अवतार में पेश होने वाली है। यह मॉडल NFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह कार डीजल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रैन को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है की Mahindra Bolero की कीमत 10-12 लाख रूपये के बिच हो सकती है। इस नए मॉडल में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल और लेवल 2 ADAS जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। Mahindra Bolero की शुरूआती कीमत 10-12 लाख रूपये के लगभग हो सकती है।

New Gen Tata Nexon
यह कार भारत की सबसे फेमस Sub Compacts SUVs में से एक है। Tata Nexon को 2026 यानी अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जायेगा। यह कार टाटा के X1 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगा। इस कार को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकता है। इस नए मॉडल में मॉडर्न डिजाइन, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेगा। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू और मारुती ब्रेजा से होगा। इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रूपये से भी कम होगी।

New Gen Hyundai Venue Official Link: Click Here
New Gen Mahindra Bolero Official Link: Click Here
New Gen Tata Nexon Official Link: Click Here
Trendkhabar24.com : Click Here
Related Articles You Might Enjoy: