IND vs ENG Washington खामोश आया, गरज के गया, सुंदर की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को किया तहस-नहस

मैनचेस्टर टेस्ट 311 रन पीछे था भारत, फिर IND vs ENG Washington खामोश आया गरज के गया,फिर IND तीन शतक ठोक इंग्लैंड को किया ड्रॉ के लिए मजबूर,कभी-कभी क्रिकेट सिर्फ स्कोरबोर्ड नही होता, वो होती है कहानी हौसले की भरोसे की और जिद की।
इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया था। भारत की पहली पारी 358 पर सिमट गई। 311 रन पीछे  ये सिर्फ आंकड़ा नही  दबाव का नाम था। कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला, तो रविंद्र जडेजा ने अपना अनुभव दिखाया,और Washington ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ ऑलराउंडर नही एक लड़ाकू खिलाड़ी भी है।

तीनो ने शानदार शतक जमाए और भारत ने न सिर्फ मैच बचाया, बल्कि इंग्लैंड को ड्रॉ के लिए मजबूर कर दिया,मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन, जब इंग्लैंड को पूरा भरोसा था कि मैच बस औपचारिकता भर रह गया है, तब भारत ने वो कर दिखाया जो सपने जैसा लगता है।

311 रन की पिछड़ती पहली पारी के बाद जब मैदान पर भारतीय बल्लेबाज़ उतरे, तो शायद किसी ने नही सोचा था कि वो इंग्लैंड को न सिर्फ टक्कर देगे, बल्कि ड्रॉ के लिए मजबूर भी कर देगे। और यही हुआ ,लेकिन कैसे, ये कहानी अपने आप में खास है।

IND vs ENG Washington,138वा ओवर चल रहा था। अचानक इंग्लैंड के कप्तान रविंद्र जडेजा की ओर बढ़े और हाथ मिलाने का इशारा किया जैसे कह रहे हो ,बस बहुत हुआ, अब खत्म करे लेकिन जडेजा बस हल्का-सा मुस्कराए। उन्होंने कुछ नही कहा न ही हाथ बढ़ाया उनकी उस शांत मुस्कान मे साफ़ संदेश था अभी नही अभी हमारी कहानी अधूरी है ये सिर्फ शतक की बात नही थी ये सम्मान, आत्मगौरव और क्रिकेट के जज़्बे की बात थी। जडेजा की उस मुस्कान ने जैसे IND vs ENG मैच की धड़कन बदल दी  इंग्लैंड जहां रुकना चाहता था, भारत वही से आगे बढ़ने को तैयार था।

IND vs ENG Washington
India test cricket team

Washington और Jadegaने सुनिश्चित किया ड्रॉ

141वे ओवर मे जडेजा ने शतक पूरा किया बल्ला उठाया सिर झुकाया और देश को सलाम किया।
फिर 143वे ओवर की आखिरी गेद पर वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। शांत चेहरे वाले इस जुझारू खिलाड़ी ने 208 गेदो की धैर्यभरी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 दमदार छक्का शामिल था।

जडेजा और सुंदर ने मिलकर 203 रनों की साझेदारी निभाई और भारत को उस गर्त से निकाल लाए, जहा से सिर्फ हार दिख रही थी। और फिर जब सुंदर ने अपने शतक के लिए बल्ला उठाया, तो इंग्लिश कप्तान दोबारा हाथ मिलाने आए। इस बार जडेजा ने भी हाथ बढ़ा दिया मैच ड्रॉ घोषित हुआ लेकिन यह ड्रॉ एक जीत से कम नहीं था।

IND vs ENG Washington सुंदर की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को किया तहस-नहस Washington सुंदर के ODI करियर पर एक नज़र 

वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे क्रिकेट मे अपनी बल्लेबाज़ी से कई बार दिल जीता है। उनका वनडे मे सबसे बड़ा स्कोर 59* रन है, जो उन्हो ने 2020 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी मे खेला था। इसके अलावा सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद मे 42, वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता मे 35* और इंग्लैंड के खिलाफ पुणे मे 29 रन भी जमाए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर मे 23 और इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 14 रन जैसे छोटे-छोटे लेकिन टीम के लिए बेहद अहम योगदान भी उनके करियर का हिस्सा है।

IND vs ENG Washington
Washington and gill
क्रम संख्यास्कोरविपक्षी टीमस्थानवर्ष
159*ऑस्ट्रेलियासिडनी2020
242न्यूजीलैंडहैदराबाद2023
335*वेस्ट इंडीजकोलकाता2019
429इंग्लैंडपुणे2021
523दक्षिण अफ्रीकानागपुर2022
614इंग्लैंडओवल2018

यह भी पढे

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिचो पर रचा इतिहास, टेस्ट मे विकेटो का अर्धशतक पूरा – Trend Khabar 24

जीत के करीब आकर भी खाली हाथ लौटी इंग्लैंड, 2 भारतीय बल्लेबाज़ों ने कर दिया कमाल। – Trend Khabar 24

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment