PNB Housing Finance के शेयर में 17.35% की भारी गिरावट, निवेशकों में हड़कंप | जानें गिरावट की वजह

PNB Housing Finance के शेयर्स में आज दोपहर 1:20 तक एक भारी गिराबट देखने को मिली लगभग 17.35% के आसपास। जिससे निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय है. क्यूंकि किसी शेयर में १ दिन की इतनी बडी गिराबट किसी को भी विचलित कर सकती है। ख़ास कर के जिन निवेशकों का इसमें पैसा फसा हुआ है. कल इसने एक अच्छी क्लोजिंग की लगभग, ₹876 के आसपास और आज ₹724.40 तक लुढ़क कर ढेर हो गया।

यह गिरावट केवल PNB Housing Finance, के निवेशकों के लिए नहीं बल्कि, पुरे रियल एस्टेट सेक्टर,और बाकि के सभी इन्वेस्टर्स के लिए एक चिंता का विषय बन गयी है।आखिर इस गिराबट के पीछे क्या वजह हो सकती है। जानते है इस लेख में।

PNB Housing Finance

गिरावट की असली वजह

PNB Housing Finance वैसे इसकी गिराबट के कई कारण, हो सकते है।लकिन जो प्रमुख और इम्पोर्टेंट है। उन पर नजर डालते है।

कंपनी ने हाल में ही अपनी तिमाही Q1 FY26, का रिजल्ट घोषित किया जिसमे,जिसमे कंपनी के नेट प्रॉफिट, और इंटरेस्ट मार्जिन,में दवाव देखा गया। Analysts, के अनुशार कंपनी के asset quality, भी कुछ हद तक कमजोर है।

और मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो पंजाब नेशनल बैंक, (PNB) इनसे अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बना रही है। जिससे मार्केट, में एक अनिश्चितता बढ़ गयी है। हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल अपडेट, या कोई टिपण्णी नहीं की है। तो, इस इसको हम प्राइमरी रीज़न नहीं मान सकते है।

और पिछले कुछ महीनो से इसके शेयर्स में लगातार वृधि हो रही थी। प्रॉफिट बुकिंग होना स्वाभ्विक था।पिछले रिकॉर्ड में जब भी कोई शेयर्स तेजी से भागे है।तो एक बार वो क्रेश जरूर होता है। क्यूंकि जब कोई शेयर लगातार भागता रहता है। तो वह OVERVALUED, हो जाता है। जिससे उसमे प्रॉफिट बुकिंग कर ली जाती है। जितने भी फोरेन इन्वेस्टर्स होते है। वो एक बडी मात्रा में SELLING, कर देते है। जिसके वजह से शेयर् क्रेश हो जाते है। और बाजार पर एक नकारात्मक प्रभाव पडता है।

ब्रोकरेज हाउसेज़ के अनुसार

कई बड़े बड़े ब्रोकरेज हाउस जैसे- की Motilal Oswal और ICICI Securities ने, पॉजिटिव वे में एक short-term correction बताया है। की कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है। लकिन सॉर्ट टर्म में गिराबट होना नार्मल है।

जन्हा कुछ analysts ने अलर्ट करते, हुए कहा है।की इस गिराबट के बाद अगर दूसरी गिराबट आती है। तो उसके बाद PNB Housing Finance में एक बडी गिराबट आ सकती है।

निवेशकों को क्या करना चाहिए

जिन निवेशकों के पास, पहले से शेयर्स है। वो panic selling से बचे और लॉन्ग टर्म का वेट करे क्यूंकि आज अगर शेयर क्रेश हुआ है। तो अगले कुछ दिनों में रिकवर हो सकता है।

अभी कोई भी नया निवेशक एंट्री न ले, जब तक ये अपनी गिराबट का 50% RECOVER न, कर ले। 50% रिकवरी करने के बाद इस शेयर्स की ट्रेंड stabilize,हो जायगी।

कंपनी की अगली तिमाही रिपोर्ट्स पर नजर रखे और PNB Housing Finance के नेट प्रॉफिट इंटरेस्ट मार्जिन और नेट वर्थ में वृधि होती है। तो इसके फंडामेंटल स्ट्रोंग है। घबराने की बात नहीं फिर आप निवेश कर सकते हो।

इसको भी पढ़े-NSDL IPO पहले ही दिन, 2.37 गुना हुई बुकिंग निवेशक दे रहे POSITIVE रिस्पोंस

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment