(IBPS) Institute of Banking Personnel Selection, में इंतजार कर रहे।बैंकिंग उमीदवारों, के लिए IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए Notification, जरी कर दिया है ।यह Notification लाखों उमीदवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है। इस बार भी IBPS Clerk भर्ती देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों में क्लर्क, पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।जिसमे सभी उमीदवार को इसके, दो एग्जाम क्लियर करने होते है । एक प्रेलिम्स और दूसरा मैन्स,
तो आज के इस लेख में समझंगे, की कौन से उमीदवार इसमें अप्लाई कर सकते है। क्या आवेदन की प्रक्रिया REQUIREMENT, क्या होगी REQUIREMENT सब कुछ विस्तार से जानेंगे ।

IBPS Clerk 2025:आवेदन प्रक्रिया
IBPS Clerk भर्ती में सभी उमीद्वारो को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। और साथ साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
और राज्य स्तर पर अप्लाई करने वाले उमीद्वारो, को उस राज्य की स्थानीय भाषा, जो वंहा प्रचलित है उसका ज्ञान होना चाहिए ।
आवेदन से सम्बन्धित पॉइंट्स
(IBPS) में 1 AUGUST 2025, से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है 18 SE 25 साल के सभी CONDIDATE अप्लाई कर सकते है आवेदन की, अंतिम तिथि 21 AUGUST 2025 हालाँकि ये तिथि बढ़ भी सकती है लकिन आप अपना आवेदनडेट क्लोज केअंदर ही सुनिश्चित, करें क्यूंकि डेट बढ़ने के चांस बहुत ही कम होते है।
इसके प्रेलिम्स का एग्जाम सितम्बर में हो सकते है। और मैंस का एग्जाम अक्टूबर में हो सकता है इसमें कुल पद 6000+ (संभावित) है।
इसमें आवेदन करने केलिए आपको
General/OBC उम्मीदवार: ₹850
SC/ST/PWD उम्मीदवार: ₹175
आपकी कैटगरी के अनुसार आपको शुल्क देना होगा ।
Selection Process
सबसे पहले आपको प्रीलिम्स का एग्जाम पास करना होगा। यह इस परीक्षा का प्रथम चरण होगा यह एक qualifying एग्जाम होता है।
English Language – 30 मार्क्स
Numerical Ability – 35 मार्क्स
Reasoning Ability – 35 मार्क्स
इन सब्जेक्ट में इतने मार्क्स अनिवार्य होते है।
उसके बाद आपका मैन्स एग्जाम होता है। जिसके आधार पर आपकी फाइनल मेरिट बनती है। इसमें आपके कुछ सब्जेक्ट्स बढ़ जाते है। जैसे General/Financial Awareness, Reasoning, English, और Quantitative Aptitude इस भर्ती में आपको कोई INTERVEW देने की जरूरत नहीं है। बस आपको ये दोनों एग्जाम क्लियर करने होते है। अगर आपकी फाइनल मेरिट बनती तो, आपका सिलेक्शन हो जाता है।
इसको भी पढ़े- INDIAN OVERSEAS BANK : बैंक ने निकाल दी जबरदस्त भर्ती, आज ही आवेदन करे ।