इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB), ने aadhaar face authentication, की सुविधा को स्टार्ट करके, ऑनलाइन बैंकिंग में नया आयाम जोड़ा है। यह सुविधा पूर्ण रूप से, (UIDAI) के सहयोग से शुरू की गयी है। जो कस्टमर्स के चहरे की पहचान के माध्यम, से सुरछित और सुविधाजनक, लेन देन कार्य को आसन तरीके से कर सकेगी। अब आपको फिंगरप्रिंट, या OTP के आवश्कता नहीं होगी। बस आपके चहरे के जरिये आपकी, IDENTY कम्पलीट हो जायगी। यह तकनीक उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी जिनको वायोमेट्रिक सत्यापन, में बहुत ज्यादा प्रोव्लेम होती है। कई लोगो का कुछ रीज़न की वजह से वायोमेट्रिक, अपडेट नहीं हो पाता है।

सभी के लिए सहज और समावेशी बैंकिंग सुविधा
IPPB के प्रवन्धक आर.वेस्वस्वरण ने, इसको लागु करने का कारण इसकी वित्त्यीय समावेश, की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा की बैंकिंग हर किसी के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक हो, और यह प्रमुख रूप से उन लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जो लोग किसी उम्र शारीरिक अछ्मता या तकनीक सुविधाओं में रुकाबट के कारण अपना वायोमेट्रिक, नहीं करवा पाते है। यह सुविधा वुजर्गों, और उन दिव्यंगो, के लिए ज्यादा उपयोगी है। जिनके फिंगर प्रिंट किसी कारण से ख़राब, या धुंधले, हो चुके है।
सुरक्षित और तेज लेन देन
(IPPB) की यह तकनीक न केवल, सुरक्षित है। बल्कि सम्पर्क रहित और फ़ास्ट है। जो आपको स्वास्थ्य, आपातकाल में विशेष रूप से लाभ देने वाली है। अब ग्राहक अकाउंट ओपन करने फण्ड ट्रान्सफर करने बिल भुगतान करने और बैंक बैलेंस चेक करने जैसे कामो को आसानी, से कर सकते है। ख़ास कर इस सुविधा को ग्रामीण इलाकों में लोग ज्यादा पसंद करेंगे, वैसे भी (IPPB) का एक बड़ा नेटवर्क, जिसमे 1लाख 65 हजार डाक घर और लगभग तीन लाख कर्मचारी शामिल है।
IPPB का वित्त्यीय समावेश में योगदान
IPPB भारत में भारत सरकार द्वारा स्थापित, 2018 का यह बैंक है। जो ”आपका बैंक ”आपके द्वार” के मिशन पर काम करता है। और अभी हाल में हुए डिजिटिल पेमेंट, अवार्ड 2024-25 से इसको नवाजा गया। यह सुविधा ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बैंकिंग को कंही न कंही बढ़ावा देगी। और उसको आसान बनायेगी, जिससे हर ग्रामीण नागरिक एक डिजिटिल अर्थवव्स्था का हिस्सा बन सकेगा।
ALSO READ-
NSP Scholarship Apply Online 2025-26: जानिए पात्रता, दस्तावेज़, लाभ और आवेदन प्रक्रिया।
IBPS Clerk Notification 2025: जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, एग्जाम डेट और जरूरी जानकारियां
PNB Housing Finance के शेयर में 17.35% की भारी गिरावट, निवेशकों में हड़कंप | जानें गिरावट की वजह