Neet Pg Exam-आज सुबह, Neet pg 2025 की परीक्षा सफलता पूर्वक प्रथम चरण, में संपन्न हुई किसी भी। मेडिकल फील्ड में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज जैसे एमडी, मएस और पीजी डिप्लोमा में, ADMISSION KE ये एग्जाम पास करना जरूरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स, ने इन सभी मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने इस एग्जाम,को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक ही। शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक 233 शहरों में संपन्न करवाया ।
पहले ये 15 जून को दो शिफ्ट में होने वाला था, लकिन कोर्ट के फैसले के आधार पर यह एक ही चरण में संपन्न हुआ।

कैसा रहा पेपर?
Neet Pg Exam-ये एग्जाम कंप्यूटर बसे एग्जाम था। जिसमे कुल 200 प्रशन थे।1 QUESTION 4 MARKS का था। यानि की पूरा पेपर, 800 MARKS का था। जिसमे1 MARKS की नेगेटिव मार्किंग भी सामिल थी। जिसमे 1QUESTION सही है। लकिन अगर 4 QUESTIONS सही है तो आपका जीरो मार्क्स ही रहेगा, 3 घंटे 30 मिनट का ये एग्जाम में समयबद्ध सेक्शन्स थे।अगर आप एक बार सेक्शन पूरा करते हो, तो आप वापस नहीं जा सकते थे।
सिलेबस में सभी एमबीबीएस, के सब्जेक्ट्स शामिल थे ।प्री-क्लिनिकल (जैसे एनाटॉमी), पैरा-क्लिनिकल (जैसे पैथोलॉजी), और क्लिनिकल (जैसे मेडिसिन, सर्जरी)। इस बार क्लिनिक सेक्शन के सवाल थोडा हार्ड थे जिससे स्टूडेंट को कुछ प्रोव्लेम हुई होगी। लेकिन ये सभी स्टूडेंट्स के लिए बराबर था।
स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया
Neet Pg Exam-समाप्त होने के बाद स्टूडेंट ने बताया।की पेपर के लेवल थोडा सा कठिन था। लेकिन ओवर सभी का एग्जाम अच्छा गया है। साथ साथ स्टूडेंट्स ने यह बताया की मेडिसिन और पैथोलॉजी, के सवाल अधिक मात्रा में इस बार पूछे गये है, जिससे टाइम मैनेजमेंट थोडा सा बिगड़ गया। लकिन सभी अच्छी बात यह है। की इस बार एनबीईएमएस आंसर की और रॉ मार्क्स जारी करेगा, ताकि स्टूडेंट्स अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकें।और अगले इसमे असफल हुए स्टूडेंट्स नेक्स्ट एग्जाम के लिए अपनी तैयारी कर सके।
कितनी सीटें पर दाखिला हो सकता है
इस बार Neet Pg Exam के जरिए 26,168 एमडी, 13,649 एमएस, 922 पीजी डिप्लोमा, और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर दाखिला होगा। काउंसलिंग के लिएसबसे पहले स्टूडेंट को mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा। जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 50 पेर्संत है और एससी/एसटी के लिए 45 परसेंट है।
स्टूडेंट्स के लिए सलाह
सबसे पहले स्टूडेंट आने वाली सभी फर्जी, अफवाहों से बचे सिर्फ natboard.edu.in या nbe.edu.in पर भरोसा करें। और और जिन स्टूडेंट क एग्जाम अच्छा गया है। वो भी अपने एग्जाम को लेकर टेंशन न ले, जिन स्टूडेंट का एग्जाम अच्छा नहीं गया है। वो अपनी तैयारी में सुधार करें और माइंड पर, एग्जाम को लेकर ज्यादा प्रेसर न दे।
इसको भी पढ़ें- IBPS Clerk Notification 2025: जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, एग्जाम डेट और जरूरी जानकारियां