2025 Yamaha MT 15 2.0 : यामाहा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली MT 15 को एक नए रंग रूप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यामाहा एमटी 15 काफी लंबे समय से एक बेहतरीन और बड़े अपडेट का इंतजार कर रही थी, जिसे की अब भारतीय बाजार में पेश किया गया है। 2025 यामाहा एमटी 15 वर्जन 2.0 में आपको कई सारे नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ-साथ नए डिजाइंस के साथ नए रंग विकल्प और इसी के साथ नई कीमत लिस्ट भी देखने को मिलती है।
अगर आप भी सस्ते कीमत पर एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर यामाहा मोटर्स की तरफ से आने वाली यामाहा एमटी-15 वर्जन 2.0 आपके लिए एक सुपर विकल्प साबित हो सकता है। आगे इस नए अपडेटेड बाइक के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
2025 Yamaha MT 15 2.0 Big Update In India

यामाहा एमटी 15 में नए बदलाव के तौर पर कुछ और वेरिएंट्स की पेशकश की गई है। इस अब खास तौर पर दो ही वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। पहले DLX वेरिएंट जिसमें कि अब नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल की पेशकश की गई है। इसमें 4.2 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलता है जिसे कि यामाहा के Y कनेक्ट एप्लीकेशन के जरिए और ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की बदौलत कनेक्ट कर सकते हैं।
आप इसकी सहायता से अपने बाइक की स्क्रीन पर ही टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, आखरी बाइक पार्किंग लोकेशन, मेंटेनेंस सुझाव, माइलेज की जानकारी, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म अलर्ट, समय की जानकारी, फ्यूल की जानकारी, मोड की जानकारी मिलती है।
इसके अलावा भी इस वेरिएंट में आपको तीन रंग विकल्प ऑफर किए जाते हैं। आइस स्टॉर्म, विविड वॉयलेट मैटेलिक और नया मैटेलिक ब्लैक रंग विकल्प शामिल हैं।
दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट जिसमें की आपको दो रंग विकल्प – मैटेलिक ब्लैक और सिल्वर मैटेलिक शियान शामिल है। हालांकि ध्यान दें यामाहा मोटर्स की तरफ से अब पुराने रंग विकल्प को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। कोई भी पुराना रंग विकल्प, नए अपडेट के बाद नहीं मिलने वाला हैं। इसके साथ ही स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको DLX वेरिएंट के तुलना में कम फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

2025 Yamaha MT 15 Engine
नई अपडेटेड बाइक में अभी भी पुराने जनरेशन के समान ही इंजन विकल्प का प्रयोग किया गया है। इसमें 155 सीसी लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की 18.4 Bhp और 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन स्लिपर क्लच एसिस्ट के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है, जिसकी सहायता से आप बाइक को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
बाइक की सस्पेंशन सेटअप के बात करें तो यह अभी पुराने जेनरेशन का ही समान गोल्डन इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड एडजेस्टेबल मॉन्स्टर सस्पेंशन सेटअप के साथ शामिल है। बाइक में पहले के ही समान 17 इंच का एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स भी मिलते हैं।
2025 Yamaha MT 15 New Price In India
2025 यामाहा एमटी-15 वर्जन 2.0 की कीमत भारतीय बाजार में 1.69 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होकर 1.80 लाख एक्स शोरूम नई दिल्ली है। कीमतों में कुल 6,250 की बढ़ोतरी देखने को मिलती है। आप इसे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर चेक कर सकते हैं।
2025 Yamaha MT 15 Official Link – Click Here
Trendkhabar24.com – Click Here
Also Read This –
Hero HF Deluxe Pro हुई भारत में लॉन्च, सस्ती कीमत के साथ नए दमदार फीचर्स ओर तगड़ी माइलेज
Honda का करने सफाया आई New Hero Glamour 125 2026 लेटेस्ट क्रूज कंट्रोल फीचर्स के साथ, कीमत इतनी
जल्द मार्केट में आ रही New Maruti Suzuki e Vitara, 500 Km की रेंज के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस