Ramayana Teaser: नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं रणवीर की रामायण टीजर के बारे में अभी हमें कुछ रिपोर्ट के जरिए बताया जा रहा है। कि रणबीर कपूर स्टार फिल्म Ramayana की पहली झलक जो है। वह सामने आ चुकी है जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार भी था

पहले ही बताया जा चुका था कि 3 जुलाई को 11:00 बजे इस फिल्म रामायण की झलक पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियल रूप से दिखाई जाने वाली है। इसके बाद से ही फ्रेंड्स यह देखने के लिए बेचैन थे कि नीतीश तिवारी किस फिल्म में कैसा जादू दिखाने वाला है।
क्या सचमुच टीजर देखकर फैंस है खुश
अभी हमें वह कुछ रिपोर्ट के जरिए कहा जा रहा है। की रामायण के इस टीजर की पहली ही झलक को देखकर काफी सारे फैंस धूम मचा दिए हैं। रामायण की पहली झलक लोगों के इतनी जबरदस्त लगी है। कि जिसे देखकर फ्रेंड्स काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं सभी फैंस नहीं यह कहा है। कि अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा असली तूफान जय श्री राम अब वह होगा जो इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर कभी ना हुआ था।

Also Read:
Anupamaa लेगी बदला! राही-गौतम की हेकड़ी तोड़ेगी, दिखेगा बड़ा ट्विस्ट
रणबीर की जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म होगी Ramayana
काफी सारे जगह से हमें यह सुनने के लिए मिल रहा है। कि रणबीर के इस रामायण वाले टीजर से काफी ज्यादा कमाई हो सकती है। हालांकि फिल्म को लेकर फेमस क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इसकी पहली झलक देखने के बाद फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर दिए उन्होंने यह साफ-साफ स्पष्ट कर दिया है। कि यह फिल्म यह नई जनरेशन के लिए एक तूफानी साबित होने वाला है।
फिल्म की झलक ऐसी जो आपको चौक दे
अगर आपने भी रणवीर कि यह शानदार फिल्म नहीं देखी है। तो मैं बता दूं कि इस फिल्म के झलक आपको चौक दे सकती है। नीतीश तिवारी ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ खास लोगों के लिए ही शेयर किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रामायण के फर्स्ट लुक को रिव्यू करते हुए यह लिख दिया है। की जय श्री राम मैं अभी मोस्ट अपडेट फिल्म रामायण की पहली झलक देखी और इसके साथ ही साथ इसके 7 मिनट की विजन और रिल भी देख चुकी है।
Also Read:
11 साल बाद बंद होगा पॉपुलर शो Kumkum Bhagya! जानिए कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?
Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: फिल्म ने पकड़ ली रफ्तार, जानें कितना!