Nissan Magnite Kuro Edition हुई भारत में लॉन्च, नए रंग रूप के साथ नए लेटेस्ट फीचर्स और नई कीमत के साथ 

Nissan Magnite Kuro Edition Facelift 2025: निसान मोटर्स की तरफ से मैग्नेट को एक नए कुरू एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले भी निशान मैग्नेट की ओर एडिशन भारतीय बाजार में पुराने जेनरेशन निशान मैग्नेट के साथ उपलब्ध थी, पुराना जनरेशन के साथ है उसे बंद कर दिया गया था और अब इसे नए फेसलिफ्ट 2025 संस्करण के साथ फिर से लांच कर दिया गया है।

नई जनरेशन फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट कुरू एडिशन में आपको कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ-साथ नए रंग विकल्प और पूर्ण ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है, जो कि इसे और अधिक आकर्षक के साथ-साथ हाईटेक फीचर से लैस भी बनता है। आगे नई जनरेशन अपडेटेड 2025 निसान मैग्नाइट करो एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Nissan Magnite Kuro Edition Facelift Price in India 

Nissan Magnite Kuro Edition
Nissan Magnite Kuro Edition

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट कुरू एडिशन को इसके मिड वेरिएंट N कनेक्टेड पर आधारित कर तैयार किया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.31 लाख रुपए से शुरू होकर 10.87 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। आपको खास तौर पर कुरू एडिशन के लिए 34,000 इसके N कनेक्टेड वेरिएंट की तुलना में अधिक देना होगा। 

आप फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट कुरू एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। 

Nissan Magnite Kuro Edition Design Update 

Nissan Magnite Kuro Edition
Nissan Magnite Kuro Edition

फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट करी एडिशन में ऑल ब्लैक रंग विकल्प के साथ पियानो ब्लैक फिनिश ग्रिल और 16 इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक रूफ रेल मिलता है। इसके अलावा भी डिजाइन में इस नई एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ नया कनेक्टेड फोग लाइट सेटअप सामने के साथ ब्लैक फिनिश के साथ स्पीड प्लेट और सामने की तरह फेंडर पर चारों एडिशन की बैचिंग भी देखने को मिलती है। 

वहीं अंदर की तरफ भी हमें ऑल ब्लैक मिडनाइट थीम के साथ नई लेदर सीट और पूरे केबिन में ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है। आप इसको काफी हद तक डार्क एडिशन भी मान सकते हैं। इसके अलावा अभी अंदर की तरफ आपको कई जगह पर प्रीमियम फील के साथ नया गियर शिफ्ट और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक ऑफर किया गया है। 

Nissan Magnite Kuro Edition Features And Safety List 

नए फीचर्स की बात करूं तो इसमें नया वायरलेस मोबाइल चार्जिंग के साथ डैश कैम कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह आपने N कनेक्टेड वेरिएंट के सारे फीचर्स के साथ संचालित है। फीचर्स में से 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें ऑटोमेटिक AC कंट्रोल के साथ खास पीछे की यात्रियों के लिए AC वेंट्स, सिक्स स्पीकर अकरम साउंड सिस्टम, ऑटो टाइमिंग IRVM, बिना चाबी के एंट्री और बेहतरीन माइलेज के लिए पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन भी मिलता है। 

Nissan Magnite Kuro Edition
Features

वहीं सुरक्षा सुविधा में निशान मैग्नेट कुरू एडिशन में सिक्स एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, रियल वाइपर के साथ डिफोगर, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है। वहीं इसके अलावा भी भारत में निर्मित निशान मैग्नेट को साउथ अफ्रीका ग्लोबल एंड केप टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। 

Nissan Magnite Kuro Edition Engine Specification 

बोनट के नीचे इसे पावर देने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इंजन विकल्प में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें पहला 1.0 लीटर नेचुरली एस्प्रिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 72 Bhp और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। जबकि दूसरा अधिक पावरफुल 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की 100 Bhp और 160 Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीबीटी ट्रांसमिशन ऑफर किया गया है। 

Nissan Magnite Kuro Edition Official Link – Click Here

Trendkhabar24.com – Click Here

Also Read This –

Renault Triber खरीदने वालों की खुली किस्मत, बड़ा ऑफर का ऐलान, जाने ऑफर लिस्ट 

Tata Safari Adventure X Variant हुई लॉन्च, नई कीमत लिस्ट के साथ, अब प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में 

Renault के चाहने वालों के लिए खुश खबरी, कंपनी की तरफ से Kiger पर बड़ा ऑफर का ऐलान, इतनी कीमत पर 

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us