Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है यह एक युवक को भैंस के चोरी के शक के आधार पर पीट-पीट को मार दिया गया, बताया जता है कि होली की रात रमौली निवासी तेजेंद्र राय के एक भैंस चोरी हो गई थी, इसके डो दिन बाद रविवार की रात विश्वनाथ राय का भैंस चूल लिया गया, गाँव में चर्चा है कि कमलेश गाँव से पूरब झमझमा गाछी में बैठा था, इसके बाद गाँव के कुछ लोग उसे भैंस चोर समझकर पकड़ कर पिटाई के दी ।

Muzaffarpur News – भैंस के चोरी के शक पर युवक को पीटा
बिहार में भैंस चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बेनिबाद थाना क्षेत्र के रमौली गाँव में मंगलवार की देर रात भैंस चोरी के संदेह पर कटरा थाना क्षेत्र के घनौर निवासी स्व. भिखारी सहनी के पुत्र कमलेश सहनी (25) की पीट-पीटकर मार डाला गया, उसे पेड़ में बांध दिया गए था, गले में गमछा व शर्ट से हाथ भी बांध दिया था, उसका शव रमौली निवासी तनुकलाल साह के दरवाजे से बरामद हुआ है ।
बता दे कि, खबर है कि होली की रात रमौली निवासी तेजेंद्र राय के एक भैंस चोरी हो गई थी, इसके दो दिन बाद रविवार की रात विश्वनाथ राय का भी भैंस चुरा लिया गया, गाँव में चर्चा है की कमलेश गाँव से पूरब झमझमा गाछी में बैठा था, इसके बाद गाँव के कुछ लोग उसे भैंस चोर समझकर पकड़ लिया और उसको गमछा से पेड़ में बांध दिया और पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, शव को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गाँव में लाकर रख दिया गया ।
कमलेश के परिजनों का कहना है की वो
कमलेश के परिजन घनौर निवासी राजकुमार सहनी ने बताया की कमलेश ईट भट्ठा में मजदूरी करता था, मंगलवार को वह समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मानीपुर गाँव अपनी बहन रीता देवी के घर के लिए निकला था, उसकी बहन गाँव में ही एक ईट भट्ठा में काम करने के लिए बुलाई थी ।
इसे भी पढे
पटना में युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, मर्डर से पटना में सनसनी का माहौल बना ।
2 thoughts on “Bihar News – Muzaffarpur: बिहार में भैंस के चोरी के शक में युवक को पीट-पीट के मार डाला ।”