Uttar Pradesh – Mirzapur: महिला को मायके से वापस लेकर लौटा पड़ोसी गाँव का युवक, अपने बच्चों को फोन चार्ज करने भेजा, बच्चे वापस लौटे तो थम चुकी थी माँ की साँसे…

Uttar Pradesh – Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पड़ोसी युवक के साथ मायके से लौटी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है, मामले में पति ने पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है, जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गाँव में रविवार देर शाम डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने एक विवाहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था ।

Mirzapur News
Uttar Pradesh – Mirzapur News

Uttar Pradesh – Mirzapur News

दरअसल, ये मामला जिगना थाना क्षेत्र का है, मुडुवान गाँव के रहने वाले इंद्रराज उर्फ इंद्रेश फेरी करके कबाड़ इकट्ठा कर बेचने का काम करता है, रविवार को वह अपने काम पर चल गया था, इस बीच पड़ोसी के गाँव का एक युवक उसकी पत्नी शन्नो देवी को दो बजे दिन में लेकर उसके मायके प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के सैबसा गाँव गया था, वहाँ से शाम तकरीबन 5 बजे लौटकर मुडुवान आया और बच्चों को मोबाईल चार्ज करने के लिए नये मकान पर भेज दिया ।

आरोप है की बच्चे कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो सन्नो बिस्तर पर पड़ी हुई थी, सन्नो देवी की लड़की ने तुरंत फोन से अपने मामा को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे मायकेवाले और इंद्रराज शन्नो देवी को लेकर निजी अस्पताल गए, जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।

गाँव वालों ने बताया पड़ोसी बराबर आता था

Mirzapur News: करीब 9 बजे डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक के दो बेटे एक बेटी है, बच्चों और अन्य लोगों ने बताया की जब घर पर उसके पिता नहीं रहते थे तबही पड़ोसी गाँव का युवक बराबर आता जाता रहता था, घटना के संबंध में पति का आरोप है की पड़ोसी के गाँव का युवक बिजली तार से गला घोंट का उसके पत्नी की हत्या किया गया है ।

Mirzapur News – थनाध्यक्ष जिगना शैलेश कुमार राय ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर केश दर्ज कर कारवाई की जाएगी, अभी आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

इसे भी पढे

Bihar News – Champaran: पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब पीने से सात की मौत, जांच के लिस स्पेशल टीम गठित किया गया ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment