Today, Bihar News – Anant Singh: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, मोकामा फायरिंग मामले में सेशन कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, सेशन कोर्ट में आज शनिवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने यही-अभी फैसला दिया है की अनंत सिंह को जमानत नहीं दी जा सकती, अनंत सिंह को अब जमानत के लिए पटना हाई कोर्ट का रुख करना होगा ।

Anant Singh ने किया था सरेंडर
मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओ में केस दर्ज किया था इस मामले में पुलिस ने 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन को गिरफ्तार किया था, इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था ।
60-70 राउन्ड हुई थी फायरिंग
बता दे की, इस पूरे मामले में अब तक 5 FIR दर्ज की गई है, जिनमें से एक FIR पुलिस की ओर से दर्ज की गई है, गौरतलब है की 22 जनवरी को हुई फायरिंग में लगभग 60-70 राउंड गोलियां चली थीं, ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया था, ‘बुधवार सुबह में हेमजा गाँव के मुकेश सिंह के घर पर सोनू-मोनू की ओर से पैसे के लेन-देन को लेकर ताला मार दिया गया, इसी समस्या का समाधान करने के लिए अनंत सिंह यहाँ आए थे ।’ इस घटना के बाद पुलिस ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कारवाई की थी ।
Bihar News – Anant Singh: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, मोकामा फायरिंग मामले में सेशन कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. #anantsingh#trendkhabar24 pic.twitter.com/qO5pl7WVvV
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) February 16, 2025
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Bihar News – Anant Singh: अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका, मोकामा फायरिंग मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ।”