Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा काफी ट्रेडिंग में चल रहा है। जिसमे नए एपिसोड में अच्छा ट्विस्ट देखने को मिलेगा इसमें दिखाया जा रहा है, की अनुपमा फिर से परिवार की उलझनों में फस्ती जा रही है, लेकिन अबकी बार अनुपमा अपमान सहन नहीं करेगी, बल्कि हर एक अपमान का जवाब भी देगी नेक्स्ट अपकमिंग सीरियल में आपको जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
क्या चुनौती आयी अनुपमा के सामने
Anupamaa इस बड़ी चुनौती से कैसे निपटेगी यह ट्विस्ट काफी अच्छा होने वाला है क्योकि परिवार में कोडारी मैंशन में अंश और प्रार्थना की शादी को लेकर बवाल बन गया है जिसमे दूसरी तरफ ख्याति और वसुंदरा इस शादी के सख्त खिलाफ है, साथ ही इनका स्पोर्ट गौतम कर रहे है वही दूसरी तरफ घर के बाकि लोग शादी को लेकर कन्फूजन में है यह ट्विस्ट तोडा और आगे बढ़ेगा| जिसमे अनुपमा इस चुनौती से निपटने और अपमान सहन नहीं करने और करेगी।

Also Read: Housefull 5 OTT Release का इंतजार खत्म, यहां देखने को मिलेगी पहली झलक!
प्रार्थना का दिल दुखाएगी कोठरी
जब Anupamaa अनुपमा के साथ अंश और प्रार्थना शॉपिंग करने के लिए जाते है शॉपिंग मॉल के सामने एक तेज रफ़्तार में गाड़ी आती है यह गाड़ी प्रार्थना को टककर मरने ही वाली थी की अंश उसे बचा लेता है फिर इस गाड़ी से पराग, कोठारी, राहि, माहि और ख्याति उतर कर आते है अंश यहा समाजधारी दिखते हुए पराग कोठारी और ख्याति के पाँव छू लेता है जब सभी जाने लगते है प्रार्थना का पाँव पिसल जाता है जिसे अंश उसे सम्भालता है।
पराग शादी कराएगा अंश और प्रार्थना की
पैर पिसलने के कारण अंश उसे संभालता है, उसके बाद प्रार्थना के पैर की मालिश करता है यह सब करते पराग और कोठारी देख रहे होते है। यह देख कर पराग को याद आता है, की कैसे उसकी बेटी गौतम के साथ परेशानी में रहती थी।लेकिन अंश उसका पूरा ख्याल रखेगा और उससे प्यार भी करता है, आगे आने वाले एपिसोड में माना जा रहा है की अंश और प्रार्थना की शादी कराने के लिए पहला स्पोर्ट पराग और कोठारी से ही मिलेगा साथ ही अनुपमा का साथ भी पराग दे सकते है, उसके बाद सारे परिवार वाले रिश्ते के लिए खुश हो जायँगे।
Trend Khabar 24 – Click Here
Also Read: Bigg Boss 19 में दिखेंगे तारक मेहता के सोढ़ी? खुश नजर आये फैंस
Sitaare Zameen Par Youtube Release: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, रिलीज डेट हुई तय!