Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2024: 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती मनाया जाता है, और कल यानि 25 दिसम्बर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती मनाई जाएगी, ऐसे में आज लखनऊ में राजनाथ सिंह ने अटल युवा महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया ।
इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी की महानता का स्मरण करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की प्रशंसा की, उन्होंने कहा की अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा के स्रोत है ।
Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2024
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था, उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाल है, वे पहले 13 दिन के लिए 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री बने थे फिर लगातार 2 सशन, 8 महीने के लिए 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 और फिर वापस 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे । अटल बिहारी वाजपेयी एक हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे, वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे ।
2005 से वे राजनीति से सन्यास ले चुके थे और नई दिल्ली में 6-ए कृष्णामेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते थे, 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान, दिल्ली में श्री बाजपेयी का निधन हो गया, वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह क्या बोले ?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा, श्रध्येय अटल (Atal Bihari Vajpayee) जी का व्यक्तित्व इतना विराट था की उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी, लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यंहा के लोग उन्हे उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे । उन्होंने अटल जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजरिजवाबी और सहजता का जिक्र किया ।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ में बड़ी संख्या ने युवाओं और बच्चों ने भाग लेकर नए और ऊर्जावान भारत की एक झलक प्रस्तुत की।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 24, 2024
अटलजी ने जिस सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण का स्वप्न देखा था आज वह… pic.twitter.com/6bVj1YWxWW
उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल (Atal Bihari Vajpayee) जी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा की मैं आप से सदी करना चाहती हूँ, बशर्त आप मुझे मुहँ दिखाई में कश्मीर दे, तो अटल जी ने मुसकुराते हुए जवाब दिया, “मैं तैयार हूँ, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें”, इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया ।
बच्चों ने प्रस्तुत किया झड़ियाँ
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अटल जी के जीवन पर प्रस्तुत की गई झड़ियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रक्षा मंत्री ने भरपूर सराहना की, उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा, “अटल जी के विचार और योगदान आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक हैं” ।
रक्षा मंत्री ने योगी की, की प्रशंसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है, सीएम योगी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों ने यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, यह प्रदेश अटल (Atal Bihari Vajpayee) जी के सपनों का साकार रूप बनता जा रहा है ।
‘अटल स्वास्थ्य मेला’ में संबोधन। https://t.co/HsGRivCS4Y
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 24, 2024
इसे भी पढे