Bigg Boss 18 First Eviction: आपको बता दे की बिग बॉस का सीजन 18 शुरू हो गया, इस बार इस सीजन में टीवी, साउथ इंडिस्ट्री से लेकर वकील और राजनेता तक ने भी एंट्री ली है, और इस शो की इस बार लोग काफी पसंद कर रहे है ऐसे में इस शो का पहला ‘वीकिन्ड का वार’ भी आ गया है, आज यानि 12 अक्टूबर को ‘वीकेंड का वार’ शूट हुआ, जिसमे सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई ।
अंत में सलमान खान ने इस सीजन के एक कन्टेस्टन्ट को इस घर से बेघर कर दिए जिसके बाद लोग काफी बात कर रहे है लोग तो ये भी बोल रहे है की हम तो इसे विनर सोच रहे थे, इस लेख में हम आपको उस कन्टेस्टन्ट का नाम बताएंगे जिसको सीजन के पहले वीकेंड पर घर से बेघर किया गया ।
Bigg Boss 18
सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस जिसका सीजन 18 इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है इस शो को लेकर हर दिन एक नए अपडेट आ रहे है, इस बार बिग बॉस के सीजन 18 में बॉलीवुड, टीवी, साउथ इंडस्ट्री से लेकर राजनेता और वकील तक ने एंट्री ली है ।

और ऐसे में सलमान खान ने अपनी इस शो का पहला वीकिन्ड का वार को आज यानि 12 अक्टूबर को शूट किया जिसमे हर वीकिन्ड के वार के जैसे सबकी क्लास लगाई और अंत में इस घर से एक कन्टेस्टन्ट को बेघर कर दिया ।
Bigg Boss 18 First Eviction
बिग बॉस के घर से एक खास कन्टेस्टन्ट घर से बेघर हो गया, ऐसे में लोग इसे ही विनर मानते थे, आपको बता दे की (Bigg Boss 18 First Eviction) बिग बॉस के सीजन 18 से बिग बॉस के हाउस से डंकी यानि गदराज को निकल दिया गया है, आपको बता दे की बिग बॉस के इस सीजन में 19वे कन्टेस्टन्ट के तौर पर एक डंकी (गधा) गदराज को लाया गया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था ।
Most shocking eviction in the first week of #BiggBoss18 – Gadhraj is EVICTED. He deserved Top-2 of this season. pic.twitter.com/IcRp7G2s9H
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 13, 2024
गदराज के बाहर होने पर क्या बोले फैंस
आपको बता दे की बिग बॉस के हाउस से (Bigg Boss 18 First Eviction) गदराज के बाहर होते ही बिग बॉस के फैंस का रिएक्शन आ रहे है इस पर लोग अलग-अलग कमेन्ट कर रहे है इसमे एक यूजर ने लिखा की “ये ऑन्फेर इविक्शन…. गदराज को नॉमिनेट करने का अधिकार नहीं तो वो क्यू इविक्ट हो गया, बिग बॉस के इस हाउस में गदराज ही केवल असली था।” एक ने लिखा की “बेस्ट कन्टेस्टन्ट को पहले ही बाहर कर दिया ये ऑन्फेर इविक्ट था।” वहीं एक यूजर ने लिखा की ‘हम तो सोच रहे थे ये विनर बनेगा’ । इस तरह से लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया रख रहे है ।
Read Also
उर्फी जावेद करोड़ों की मालकिन है, न कोई मूवी और नाही कोई बिज़नस, कैसे कमाती है इतना पैसा.
I’m extremely impressed together with your writing talents as well as with the structure for your blog. Is that this a paid theme or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one today!