Bigg Boss 18 First Eviction: बिग बॉस के घर से हुआ पहला इविक्शन, घर से बाहर हुए ये कन्टेस्टन्ट, लोग बोले- ‘हम तो इसे विनर सोचे रहे थे’

Bigg Boss 18 First Eviction: आपको बता दे की बिग बॉस का सीजन 18 शुरू हो गया, इस बार इस सीजन में टीवी, साउथ इंडिस्ट्री से लेकर वकील और राजनेता तक ने भी एंट्री ली है, और इस शो की इस बार लोग काफी पसंद कर रहे है ऐसे में इस शो का पहला ‘वीकिन्ड का वार’ भी आ गया है, आज यानि 12 अक्टूबर को ‘वीकेंड का वार’ शूट हुआ, जिसमे सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई ।

अंत में सलमान खान ने इस सीजन के एक कन्टेस्टन्ट को इस घर से बेघर कर दिए जिसके बाद लोग काफी बात कर रहे है लोग तो ये भी बोल रहे है की हम तो इसे विनर सोच रहे थे, इस लेख में हम आपको उस कन्टेस्टन्ट का नाम बताएंगे जिसको सीजन के पहले वीकेंड पर घर से बेघर किया गया ।

Bigg Boss 18

सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस जिसका सीजन 18 इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है इस शो को लेकर हर दिन एक नए अपडेट आ रहे है, इस बार बिग बॉस के सीजन 18 में बॉलीवुड, टीवी, साउथ इंडस्ट्री से लेकर राजनेता और वकील तक ने एंट्री ली है ।

Bigg Boss 18 First Eviction
Bigg Boss 18 First Eviction

और ऐसे में सलमान खान ने अपनी इस शो का पहला वीकिन्ड का वार को आज यानि 12 अक्टूबर को शूट किया जिसमे हर वीकिन्ड के वार के जैसे सबकी क्लास लगाई और अंत में इस घर से एक कन्टेस्टन्ट को बेघर कर दिया ।

Bigg Boss 18 First Eviction

बिग बॉस के घर से एक खास कन्टेस्टन्ट घर से बेघर हो गया, ऐसे में लोग इसे ही विनर मानते थे, आपको बता दे की (Bigg Boss 18 First Eviction) बिग बॉस के सीजन 18 से बिग बॉस के हाउस से डंकी यानि गदराज को निकल दिया गया है, आपको बता दे की बिग बॉस के इस सीजन में 19वे कन्टेस्टन्ट के तौर पर एक डंकी (गधा) गदराज को लाया गया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था ।

गदराज के बाहर होने पर क्या बोले फैंस

आपको बता दे की बिग बॉस के हाउस से (Bigg Boss 18 First Eviction) गदराज के बाहर होते ही बिग बॉस के फैंस का रिएक्शन आ रहे है इस पर लोग अलग-अलग कमेन्ट कर रहे है इसमे एक यूजर ने लिखा की “ये ऑन्फेर इविक्शन…. गदराज को नॉमिनेट करने का अधिकार नहीं तो वो क्यू इविक्ट हो गया, बिग बॉस के इस हाउस में गदराज ही केवल असली था।” एक ने लिखा की “बेस्ट कन्टेस्टन्ट को पहले ही बाहर कर दिया ये ऑन्फेर इविक्ट था।” वहीं एक यूजर ने लिखा की ‘हम तो सोच रहे थे ये विनर बनेगा’ । इस तरह से लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया रख रहे है ।

Read Also

उर्फी जावेद करोड़ों की मालकिन है, न कोई मूवी और नाही कोई बिज़नस, कैसे कमाती है इतना पैसा.

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

2 thoughts on “Bigg Boss 18 First Eviction: बिग बॉस के घर से हुआ पहला इविक्शन, घर से बाहर हुए ये कन्टेस्टन्ट, लोग बोले- ‘हम तो इसे विनर सोचे रहे थे’”

  1. I’m extremely impressed together with your writing talents as well as with the structure for your blog. Is that this a paid theme or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one today!

    Reply

Leave a Comment