Bihar New Airport: 10 और नए एयरपोर्ट बनेंगे बिहार में, जानिए कितने विनामों का होगा आवागमन ।

Bihar New Airport: आपको बता दे की बिहार में जल्द ही 10 और नए एयरपोर्ट निर्माण होने वाला है और इसके साथ ही इन सभी एयरपोर्ट पर कितनी सीटों वाली विमानों को उड़ान भरने की संभानवा है इसका भी जानकारी साफ हो गया है इसके बारे में सभी जानकारी पोस्ट में है पूरे पढे ।

बिहार में जल्द ही हवाई सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार होने वाला है, केंद्र सरकार की उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार को और 10 नए एयरपोर्ट, 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाने वाला है, मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के इन 10 जिलों से छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी ।

Bihar New Airport

Bihar New Airport: इसकी घोषणा 10 दिसम्बर 2024 को राज्यसभा में की गई, बता दे की बिहार के इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को बोलियाँ मिली है । इस योजना के शुरू होने के बाद आम लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी तथा उनकी हवाई यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी ।

ध्यान देने वाली बात ये है की इस योजना को सफल बनाने के लिए और हवाई अड्डों के विकास के लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है ।

Bihar New Airport
Bihar New Airport

ये है 10 जिलों का नाम

बता दे की केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए बिहार के 10 जिलों में आने वाले शहरों का चुनाव किया गया है जिनका नाम इस प्रकार है – भागलपुर, सुपौल का बीरपुर, पक्ष्मि चंपारण का वाल्मीकि नगर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा का राजगीर, पूर्वी चंपारण का रक्सौल, सारण का छपरा, तथा मधुबनी है । इन सभी 10 शहरों से छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी ।

कितनी सीट वाली विमानों का होगा आवागमन

राज्यसभा में बीजेपी संसद डॉ. भीम सिंह द्वारा जब इन चयनित क्षेत्रों में तैयार होने वाले हवाई अड्डों से उड़ने वाले विमानों की क्षमता के बारे में पूछा तो नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब देते हुए बताया की इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों की बोलियाँ मिली है, इसलिए इन शहरों से 20 सीट से कम क्षमता वाले विमान उड़ान भरेंगे ।

Bihar New Airport; बता दे की बिहार के कम नीतीश का मानना है की राज्य के हर 200 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा होना चाहिए, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है ।

इसे भी पढे

Muzaffarpur Metro News: अब दौरेगा मुजफ्फरपुर में मेट्रो, रूट हुआ फाइनल, इन 20 स्टेशनों पर होगा ठहराव, यंहा से देखे चार्ट लिस्ट ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment