Bihar New Airport: आपको बता दे की बिहार में जल्द ही 10 और नए एयरपोर्ट निर्माण होने वाला है और इसके साथ ही इन सभी एयरपोर्ट पर कितनी सीटों वाली विमानों को उड़ान भरने की संभानवा है इसका भी जानकारी साफ हो गया है इसके बारे में सभी जानकारी पोस्ट में है पूरे पढे ।
बिहार में जल्द ही हवाई सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार होने वाला है, केंद्र सरकार की उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार को और 10 नए एयरपोर्ट, 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाने वाला है, मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के इन 10 जिलों से छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी ।
Bihar New Airport
Bihar New Airport: इसकी घोषणा 10 दिसम्बर 2024 को राज्यसभा में की गई, बता दे की बिहार के इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को बोलियाँ मिली है । इस योजना के शुरू होने के बाद आम लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी तथा उनकी हवाई यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी ।
ध्यान देने वाली बात ये है की इस योजना को सफल बनाने के लिए और हवाई अड्डों के विकास के लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है ।
ये है 10 जिलों का नाम
बता दे की केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए बिहार के 10 जिलों में आने वाले शहरों का चुनाव किया गया है जिनका नाम इस प्रकार है – भागलपुर, सुपौल का बीरपुर, पक्ष्मि चंपारण का वाल्मीकि नगर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा का राजगीर, पूर्वी चंपारण का रक्सौल, सारण का छपरा, तथा मधुबनी है । इन सभी 10 शहरों से छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी ।
कितनी सीट वाली विमानों का होगा आवागमन
राज्यसभा में बीजेपी संसद डॉ. भीम सिंह द्वारा जब इन चयनित क्षेत्रों में तैयार होने वाले हवाई अड्डों से उड़ने वाले विमानों की क्षमता के बारे में पूछा तो नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब देते हुए बताया की इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों की बोलियाँ मिली है, इसलिए इन शहरों से 20 सीट से कम क्षमता वाले विमान उड़ान भरेंगे ।
Bihar Airport News : सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि राज्य के हर हिस्से में 200 किलोमीटर के दायरे में हवाई कनेक्टिविटी हो।
— Patna News (@patnanewslive) September 4, 2024
पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर और भागलपुर में नए हवाई अड्डों के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजगीर में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए एएआई से… pic.twitter.com/iKx70ltjho
Bihar New Airport; बता दे की बिहार के कम नीतीश का मानना है की राज्य के हर 200 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा होना चाहिए, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है ।
इसे भी पढे