Bihar News – BPSC Teacher New vacancies: राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से दिव्यंग और अनुकंपा शिक्षकों के पदों पर और 13700 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, बिहार में और 13700 शिक्षकों की बहाली की जाएगी ।

BPSC Teacher New vacancies – 13700 शिक्षकों की बहाली
बिहार में 13700 शिक्षकों की और बहाली करने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नोटिस जारी कर दिया है उन्होंने कहा की बिहार में दिव्यंग और अनुकंपा शिक्षकों के पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी, दिव्यंग बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।
बता दे की इस पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को अधियाचना भेज दी गई है, यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी, वे तीसरी अनुपूरक बजट पर शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दे रहे थे। BPSC की ओर से जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, मंत्री ने बताया की इसके साथ ही अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ।
शिक्षा मंत्री – ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी है, उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी, विधालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पप्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है । हालांकि वे विकास के बड़े कार्य नहीं करा सकेंगे, ये अधिकार उनके पास नहीं रहेगा, जिलाधिकारी के स्तर से या फिर मुख्यालय स्तर से ही ऐसे कार्य होंगे ।
शिक्षा मंत्री – बजट लगभग 61 हजार करोड़ का
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग का बजट लगभग 61 हजार करोड़ का हो चुका है, शिक्षकों की कमी दूर की गई, स्कूलों के नए भवन बने, सरकारी विधालयों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है, इसी तरह 50 केंद्रीय विधालयों में जिन 12 के पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकार जमीन भी उपलब्ध कराएगी ।
— बीपीएससी शिक्षक बहाली,बिहार (@ShikshakBahali) March 11, 2025
इसे भी पढे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BPSC TRE-3 के शिक्षकों को वितरण किया नियुक्ति पत्र ।
1 thought on “Bihar News – BPSC Teacher New vacancies: बिहार में और 13700 शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजी नोटिस ।”