Lathi Charge on BPSC Candidates: भीषण ठंडी में छात्रों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी हुए घायल ।

Lathi Charge on BPSC Candidates
Lathi Charge on BPSC Candidates

BPSC Protest News: बता दे की पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद की अगुआई प्रशांत किशोर कर रहे थे, जब छात्रों का दल आगे बढ़ा लगातार सरकार के खिलाफ नारे बाजी हो रही थी और री-इग्ज़ैम री-इग्ज़ैम के नारे लग रहे थे, इस दौरान प्रशासन ने छात्र के झुंड को रोकने की कोशिश की लेकिन छात्रों में इतना आक्रोश था की वो माने नहीं नारे बाजी करते आगे बढ़े, तो प्रशासन ने उन पर सबसे पहले वाटर कैनन का प्रयोग किया और फिर उनपर लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को खदेर दिया ।

गांधी मैदान में एकत्रित हुए BPSC छात्र

हजारों के तादाद में गांधी मैदान में जमा हुए छात्र और एक स्वर में BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए नारेबाजी की, गांधी मैदान में छात्र संसद का योजन किया गया, इसमे पंच हजार के करीब अभ्यर्थी पहुंचे थे । इस संसद में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए, उन्होंने कहा की छात्र जो निर्णय लेंगे जन सूरज साथ रहेगा, मार्च रविवार को ही निकाला जाएगा तो हम इसमे जाएंगे, यदि आप चाहते है की हम धरने पर बैठे तो हम इसके लिए भी तैयार है ।

700 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जब BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज हो रही थी, तो उस टाइम प्रशांत किशोर गायब हो गए थे, पटना जिला प्रशासन ने दर्जनों छात्र को हिरासत में लिया है, वहीं, कई कोचिंग संचालकों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है । पटना पुलिस ने जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा और आर के मिश्रा कोचिंग संचालक रमांशु मिश्रा कोचिंग संचालक सुजीत कुमार सहित अन्य 700 अज्ञात लोगों पर पटना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है ।

लाठीचार्ज में छात्र हुए घायल

पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में छह छात्र घायल हुए है, जिनका इलाज पटना के PMCH में चल रहा है, मौके पर कई लोग गिरफ्तार भी किए गए है ।

इसे भी पढे

Lathi Charge on BPSC Candidates in Gandhi Maidan: दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर FIR.

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Lathi Charge on BPSC Candidates: भीषण ठंडी में छात्रों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी हुए घायल ।”

Leave a Comment