Today, Bihar News – Buxar: बिना अनुमति के नाव से प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, जानिए क्या है सच?

Today, Bihar News Buxar: गंगा में नाव के जरिए बक्सर से प्रयागराज जाने के दावों पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया हैं, जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है की ऐसे किसी भी नाव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, साथ ही यह स्पष्ट किया गया है की प्रयागराज की ओर जाने की कोशिश करने की स्थिति में नाव को जब्त करते हुए उसके संचालक के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी ।

buxar-administration-will-seize-boats-going-to-prayagraj-without-permission
Buxar-administration-will-seize-boats-going-to-prayagraj-without-permission

बता दे की इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों प्रतिदिन लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे है और प्रयागराज जाने के लिए लोग पूरी कोशिश कर रहे है जो जैसे जा सकते है सब जाने के लिए लड़ रहे है, इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडिओ काफी तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक बिहार के बक्सर से नाव से गंगा नदी के रास्ते प्रयागराज पहुंचे, जिसका वीडियो काफी वाइरल हुआ ।

Buxar प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

जिला प्रशासन के अनुसार बक्सर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर (Buxar) प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतदर्शिय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई हैं ।

2500 रुपये किराय तय

जिला प्रशासन की ओर से कुछ मीडिया रेपोर्ट्स को हवाला देते हुए कहा गया है की इस यात्रा के लिए नाव परिचालकों ने प्रति व्यक्ति 2500 रुपये किराय तय करने का दावा किया हैं, साथ ही इस यात्रा को 5 दिनों में पूरी करने का दावा किया है ।

इसे भी पढे

12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, पहले बॉयफ्रेंड को बनाया बंधक फिर…

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Today, Bihar News – Buxar: बिना अनुमति के नाव से प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, जानिए क्या है सच?”

Leave a Comment