Today, Bihar News – Buxar: बक्सर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, सांसद पप्पू यादव के करीबी की दर्दनाक मौत ।  

Today, Bihar News – Buxar: राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर कडसर गाँव स्थित ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई, हादसा इतना भीषण ठ की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार चला रहे युवक की मौके पर ही जान चल गई, उसके माता-पिता और 2 मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए, धुंध और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है ।

Buxar Accident News
Buxar Accident News

Buxar Accident News

Buxar News: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाल, मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी निवासी वासुकि नंदन शर्मा उर्फ आर्यन के रूप में हुई है । आर्यन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी थे, उनके पिता बमबम विश्वकर्मा पूर्णिया के बनमनखी में स्थित गोरेलाल मेहता कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, वह अपने माता-पिता और मित्रों के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे ।

पप्पू यादव के करीबी थे आर्यन

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया, उन्होंने लिखा की हमारे मजबूत साथी, परिवार के सदस्य और सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन जी अब हमारे बीच नहीं रहे, स्तब्ध हूँ, अपार दुख हो रहा है, जिसे शब्दों में बया करना मेरे लिए आसान नहीं है, वे अपने माता-पिता को लेकर कुंभ स्नान को जा रहे थे, जी क्रम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया । यह अत्यंत पीड़ादायक है, विश्वास नहीं हो रहा की वे अब हमारे बीच नहीं है, यह मेरे लिए और पूर्णिया के लिए अपुरणीय क्षति है ।

उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ और उनके घायल परिजनों के स्वास्थ्य होने की कामना करता हूँ, ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे, आर्यन आप जैसा कोई नहीं, सबको अकेला कर चले गए, शत शत नमन ॐ शांति

आर्यन स्वयं कर रहे थे ड्राइव

हादसे के समय कर आर्यन ही चला रहे थे, जबकि उन्होंने गाड़ी चलाने के लिए बबलू यादव नामक युवक को अपने साथ लिया था, रात के समय धुँधु के कारण तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी लोग अंदर फंस गए, जबकि ड्राइव कर रहे आर्यन की मौके पर मौत हो गई ।

Buxar पुलिस कर रही जांच

सोनवर्षा थान प्रभारी नवीन कुमार ने बताया की मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए (Buxar) बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है, दुर्घटना में शमिल कार और कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं ।

इसे भी पढे

Today, Chapra News: छपरा की बहुरानी बनी अमेरिका की दुल्हनिया, मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी विवाह ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Today, Bihar News – Buxar: बक्सर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, सांसद पप्पू यादव के करीबी की दर्दनाक मौत ।  ”

Leave a Comment