Champions Trophy 2025 – India Win Final: भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हरा कर, तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को जीत कर इतिहास रच दिया, भारत ने 2025 के इस चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा बना लिया है, टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर लगातार दूसरे साल आईसीसी खिताब जीता है ।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो करिश्मा कर दिया है जिसका इंतजार हर फैन को था, भारत ने न्यूजीलैंड को दुबई के मैदान पर 4 विकेट से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है ।
मैच हाईलाइट
भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया भारत ने
टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है
Champions Trophy 2025 – भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया
रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम ने वो करिश्मा कर दिया है जिसका इंतजार पूरे देश को था, दुबई के मैदान में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर लिया है । भारतीय टीम ने 25 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम से हार का बदला लिया है, ये वही टीम है जिसने भारत को साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया था, इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है ।
Champions Trophy 2025 – तीसरी बार चैंपियंस टॉफी जीता इंडिया
भारतीय टीम ने आज ये चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया, भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला टीम बन गया, इससे पहले टीम ने साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था, फिर 2013 में धोनी की कप्तानी जीता था और अब साल 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम ने खिताब अपने नाम किया है ।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
इसे भी पढे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BPSC TRE-3 के शिक्षकों को वितरण किया नियुक्ति पत्र ।