Bihar Diwas 2025: दीप जलाकर सीएम नीतीश कुमार ने किया, ‘बिहार दिवस 2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ ।

Bihar Diwas 2025: आज बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में “बिहार दिवस 2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दीप जलाकर किया, 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आपको अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिलेगा ।

cm-nitish-inaugurated-the-bihar-diwas-2025-program-patna
cm-nitish-inaugurated-the-bihar-diwas-2025-program-in-patna

सीएम नीतीश कुमार ने बैलून का गुच्छा को आसमान में छोड़ और मंच पर नीतीश कुमार लगभग 10 मिनट तक रुके थे, इस दौरण नीतीश कुमार ने मंच से कोई भी संबोधन नहीं किया और जल्द ही मंच से निकल गए, साथ में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे ।

Bihar Diwas 2025 – सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ

पटना के गांधी मैदान में आयोजन 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर के और बैलून को आसमान में छोड़ कर किया, बता दे की नीतीश कुमार आज मंच से कोई भी संबोधन नहीं किया वो लगभग 10 मिनट के आस-पास रुके फिर निकल गए उनके साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे ।

सीएम नीतीश कुमार के चले जाने के बाद बिहार का राज्यगान बजाय गया, इससे पहले मुख्यमंत्री ने करीब 35 मिनट गांधी मैदान में लगी स्टॉल को देखा, बता दे कि शुक्रवार 22 मार्च से 26 मार्च तक (Bihar Diwas 2025) चलने वाले इस महोत्सव की थीम “उन्नत बिहार विकसित बिहार” रखा गया है ।

Bihar Diwas 2025 – गायक अभिजीत भट्टाचार्य करेंगे शो

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही बिहार की समृद्ध परंपरा, खानपान और विकास की झलक देखने को मिलगी, गांधी मैदान में शनिवार की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसमें लोकगीत, नृत्य, नाटक और बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी, गायक अभिजीत भट्टाचार्य का भी शो होगा ।

इसे भी पढे

तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं, तेजस्वी यादव ने लिखा, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी….

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us