Bihar News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” (Pragati Yatra) 27 और 28 दिसम्बर को स्थगित कर दिया गया है, आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होनी थी, और कल यानि शनिवार को हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने वाले थे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, जिस वजह से ये प्रगति यात्रा को नीतीश कुमार स्थगित कर दिए है ।
“प्रगति यात्रा” (Pragati Yatra)
आपको बता दे की बिहार में नीतीश कुमार 23 दिसम्बर से अपनी “प्रगति यात्रा” (Pragati Yatra) कर रहे है जिसमे वो राज्य के अलग-अलग जिलों में जाके अपनी यात्रा कर रहे है और वहाँ के लोगों को सुन रहे है उनकी समस्या सुन रहे है और साथ में कई बड़े योजनाओं की भी शुरुआत कर रहे है ।
बता दे की मुख्यमंत्री की “प्रगति यात्रा” (Pragati Yatra) की ये पहली चरण चल रही है, इसके बाद उनकी दूसरी चरण की घोषणा कर दी गई है ।
दिल्ली जा सकते है नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” (Pragati Yatra) को स्थगित करने का कही न कही ये भी बड़ा कारण है की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा सकते है, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक बिहार CMO की तरफ से नहीं है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है की नीतीश कुमार डॉ. मनमोहन सिंह ने अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए दिल्ली जा सकते है नीतीश कुमार ।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से आज देश शोकाकुल है। राजकीय शोक के कारण माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने आज एवं कल की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को स्थगित करने का निर्देश दिया है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 27, 2024
अतः मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की पूर्व निर्धारित प्रगति यात्रा स्थगित की जाती… https://t.co/hKSJsfeQrJ
इसे भी पढे