Bihar Politics News – Pratima Das: काँग्रेस पार्टी की विधायक प्रतिमा दास (Pratima Das) पार्टी से भी दो कदम आगे निकल गई है, उन्होंने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर एक अजीब स बयान दे दिया है, उन्होंने कहा है की अगर बिहार में महागठबंधन सत्ता में आती है तो शराब को फिर से चालू किया जाएगा, 2016 के पहले जिस प्रकार ठोके पर शराब की बिक्री होती थी उसी पैटर्न पर शराब की बिक्री शुरू कराई जाएगी ।

Bihar Election 2025 – महागठबंधन की सरकार आई तो शराबबंदी कानून होगी खतम
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून 2016 में बदलाव लाने का ऐलान कर नई बहस छेड़ दिया है, उन्होंने कहा की 2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा ।
काँग्रेस पार्टी की विधायक प्रतिमा दास (Pratima Das) उनसे भी दो कदम आगे निकल गई है, उन्होंने कहा की अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में सत्ता में आई तो शराब को फिर से चालू किया जाएगा, पहले जिस प्रकार ठेके पर शराब की बिक्री होती थी उसी पैटर्न पर शराब की बिक्री कराई जाएगी, शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा, क्योंकि इससे राज्य का बड़ा नुकसान हुआ है ।
Pratima Das – काँग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा की…
मीडिया से बात करते हुए प्रतिमा दास ने कहा की बिहार में शराबबंदी कानून फेल है, पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री के लिए पंचायत-पंचायत में दुकानें खुलवा दी और उसके बाद रोक लगाने का कानून पास कर दिया, हमारी सरकार बनेगी तो शराब की दुकानें फिर से खोल दी जाएगी, काँग्रेस पार्टी पहले भी ऐसा कर चुकी है ।
Pratima Das – बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर ने शराबबंदी लागू की थी तब, काँग्रेस की सरकार बनी और फिर सरकार बनते ही बिहार में काँग्रेस पार्टी सरकार शराब शुरू कर दिया । उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने पंचयत स्तर पर दुकानें खुलवाई, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए, इसका एक नियम होता है, अनुमंडल स्तर या प्रखंड स्तर पर दुकानें खोली जाती है, उनका वेयर हाउस होता है और मधनिषेष विभाग बिक्री पर निगरानी रखता है ।
जनसूरज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी कानून हटाने को बोला
बता दे कि, जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी कानून को समाप्त करने का बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि शराबबंदी लागू करने से नकली शराब को बढ़ावा मिल रहा है, और इससे राज्य में काफी लोगों की जान भी जाती है ।
जितन राम माझी ने भी शराबबंदी कानून पर बयान दिया
बता दे कि जितनराम माझी ने भी कई बार बिहार में शराबबंदी कानून पर बयान दिया है उन्होंने भी कई बार ये बोल है की बिहार में शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए ।
जानिए कि शराबबंदी से क्या नफा और नुकसान है pic.twitter.com/54WlCBDV4g
— News18 Bihar (@News18Bihar) March 6, 2025
इसे भी पढे
होली पर 15 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, नई दिल्ली से पटना के लिए खुलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन ।