Today, Patna News: पटना के पिरबहोर थाना परिसर में कांस्टेबल धनंजय कुमार की पत्नी दीपिका संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई, मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने धनंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन वह अभी फरार है ।

Today, Patna News
पटना के पीरबहोर थाना परिसर में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, यह घटना शनिवार तड़के स्टाफ क्वार्टर में हुई, मृतक की पहचान दीपिका (30), कांस्टेबल धनंजय कुमार की पटनी के रूप में हुई है, पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कांस्टेबल धनंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि धनंजय कुमार फिलहाल फरार है और पुलिस उसे तलास कर रही हैं ।
पटना टाउन-1 की SDPO दीक्षा ने बताया, ‘जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दीपिका का शव जमीन पर पड़ा था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है’ रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा ।
प्रारम्भिक जांच में हत्या की आशंका
SDPO ने बताया की शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकी शरीर पर बाहरी चोटों के निशान मिले हैं, हालंकी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी ।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत
उन्होंने कहा की मृतक के परिवार के द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, SDPO कहा की, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से वैज्ञानिक सबूत जुटाए हैं, आगे की जांच जारी हैं ।
आज दिनांक 22.02.25 को #पीरबहोर थाना परिसर स्थित पुलिस आवास में एक पुलिस कर्मी की पत्नी की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) February 22, 2025
सूचना के सत्यापन पर मामला सत्य पाया गया, जिसके उपरांत घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु #FSL_Team को बुलाया गया है। घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद… pic.twitter.com/TXReEUmGvr
इसे भी पढे
पवन सिंह की तस्वीर लेकर ज्योति सिंह ने लगाई संगम में डुबकी, फैंस बोले अब पवन भईया मान जाएंगे ।
1 thought on “Today, Bihar News – Patna: पटना में पुलिस स्टेशन कैंपस में मृत पाई गई कांस्टेबल की पत्नी, पति फरार ।”