Today, Bihar News – Patna: पटना में पुलिस स्टेशन कैंपस में मृत पाई गई कांस्टेबल की पत्नी, पति फरार ।

Today, Patna News: पटना के पिरबहोर थाना परिसर में कांस्टेबल धनंजय कुमार की पत्नी दीपिका संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई, मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने धनंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन वह अभी फरार है ।

constable-wife-found-dead-patna-police-quarters
constable-wife-found-dead-patna-police-quarters

Today, Patna News

पटना के पीरबहोर थाना परिसर में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, यह घटना शनिवार तड़के स्टाफ क्वार्टर में हुई, मृतक की पहचान दीपिका (30), कांस्टेबल धनंजय कुमार की पटनी के रूप में हुई है, पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कांस्टेबल धनंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि धनंजय कुमार फिलहाल फरार है और पुलिस उसे तलास कर रही हैं ।

पटना टाउन-1 की SDPO दीक्षा ने बताया, ‘जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दीपिका का शव जमीन पर पड़ा था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है’ रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा ।

प्रारम्भिक जांच में हत्या की आशंका

SDPO ने बताया की शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकी शरीर पर बाहरी चोटों के निशान मिले हैं, हालंकी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी ।

फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

उन्होंने कहा की मृतक के परिवार के द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, SDPO कहा की, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से वैज्ञानिक सबूत जुटाए हैं, आगे की जांच जारी हैं ।

इसे भी पढे

पवन सिंह की तस्वीर लेकर ज्योति सिंह ने लगाई संगम में डुबकी, फैंस बोले अब पवन भईया मान जाएंगे ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Today, Bihar News – Patna: पटना में पुलिस स्टेशन कैंपस में मृत पाई गई कांस्टेबल की पत्नी, पति फरार ।”

Leave a Comment