Bihar Nalanda News: शादी से 12 दिन पहले दुल्हन और माँ की हत्या, एकतरफा प्यार में आशिक ने खुद को भी गोली मारी ।

Nalanda News: नालंदा जिले के सिलाव में शादी से 12 दिन पहले दुल्हन और उसकी माँ की गोली मारकर हत्या कर दी सनकी आशिक ने, डबल मर्डर के बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड की कोशिश की ।

crazy lover shot his girlfriend and her mother in nalanda bihar
crazy lover shot his girlfriend and her mother in nalanda bihar

Nalanda News – सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसके माँ को मारी गोली

बिहार के नालंदा जिले के शादी से महज 12 दिन पहले होने वाली दुल्हन और उसकी माँ की हत्या कर दी गई सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया, युवक माँ बेटे की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली लेकिन अभी उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है ।

आरोपी दुल्हन के भाई का दोस्त बताया जा रहा है यह सनीखेज वारदात जिले के सिलाव का सिंह कॉलोनी में बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई, मृतकों में योगेंद्र राम की 40 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी और उसकी 18 साल की बेटी पूनम कुमारी शामिल हैं ।

वहीं घायल सिरफिरा चंडी थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी राजीव कुमार का 25 वर्षीय बेटा मनीष कुमार हैं वह अभी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ही इलाजरत है प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हुई घटना बता रही है ।

युवक ने पहले युवती के माँ को मारी गोली

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम में सिरफिरे ने मृतिका के घर का दरवाजा खटखटाया दरवाजा युवती की माँ ने खोली इसके बाद बिना कुछ कहे युवक ने महिला को गोली मार दी आवाज सुनकर बेटी दरवाजे पर पहुंची तो सनकी ने उसे भी गोली मार दी इससे माँ बेटी की मौके पर ही मौत हो गई ।

इसके बाद आरोपी ने खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गयी ।

Nalanda News – 22 अप्रैल को तिलक 12 दिन बाद था शादी

एसपी भरतपुर अनिल भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली, 22 अप्रैल को तिलक 12 दिन बाद आने वाली थी बारात स्थानीय लोगों के अनुसार युवती की शादी तय हो चुकी थी 28 अप्रैल को बारात आने वाली थी ।

22 अप्रैल को तिलक समारोह था इसकी तैयारी घर में चल रही थी गोली मारने वाला युवक आरोपी युवती के भाई का दोस्त बताया जा रहा है परिजन की मानें तो आरोपित सिरफिरा है युवती का उससे प्रेम प्रसंग नहीं था, बदमाश युवती से जबरन शादी रचाना चाहता था, शादी तय होने की खबर मिलने पर उसने वारदात को अंजाम दिया ।

Nalanda Police – जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है एफएसएल की टीम मौके से साक्षियों का नमूना एकत्र कर उन्हें जांच के लिए ले गई है डॉग स्क्वायड टीम भी साक्ष्य एकत्र कर रही है ।

इसे भी पढे

शादी में खर्च हुआ 2 करोड़, घर आई दुल्हन तो दूल्हा निकला समलैंगिक पीड़िता बोली ससुर की नीयत भी खराब

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment