Patna News: बिहार के राजधानी पटना में भाई और बहन को गोलियों से भुनेने के बाद सनसनी फैल गई है, अपराधियों ने बेखौफ घर में घुसकर दोनों को गोलियों से भुने, गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।

आए दिन बिहार में अपराधियों के तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है, ताजा मामला पटना से आया है जहाँ बेखौफ अपराधियों ने रात के अंधेरे में एक घर में घुसकर कर युवक और एक महिला को गोलियों से भुन दिया ।
Patna News – अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली
बिहार के राजधानी पटना ने एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक घर में घुसकर अपराधियों ने एक शख्स और महिला को गोलियों से भून डाला, मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक इलाके की है ।
बुधवार की रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शख्स और एक महिला पर तबातोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए, गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए, वहीं, हादसे के बाद से पूरे इलाका सहमा हुआ है, मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस बाल की तैनाती की गई है ।
Patna News – अपराधियों ने भाई-बहन को मारी गोली
गोली लगने वाले दोनों की पहचान हुलास चक इलाके निवासी सगे भाई बहन के रूप में हुई है, भाई का नाम अनीश कुमार उर्फ दिलीप कुमार और उनकी बहन का नाम एबी कुमारी है । दोनों को अपराधियों ने दो-दो गोलियां मारी है, महिला के हाथ और साइन में गोली लगी है, जबकि अनीश के पैर में गोली लगी है, फिलहाल दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है ।
Patna Police – जांच में जुटी पुलिस
घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, सबूत जुटाने के लिए मौके पर FSL और डॉग स्किडए की टीम को भी बुलाया गया । वहीं, घटना स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ़्तारी की जा सके ।
दिनांक 16.04.25 को #जानीपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधियों द्वारा एक महिला एवं उसके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 16, 2025
सूचना पर तत्काल घायलों को चिकित्सीय उपचार हेतु पटना #AIIMS हॉस्पिटल भेज दिया गया हैI घटना की सभी अपेक्षित बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है I… pic.twitter.com/TuiNMaLsKk
इसे भी पढे
शादी से 12 दिन पहले दुल्हन और माँ की हत्या, एकतरफा प्यार में आशिक ने खुद को भी गोली मारी ।